CG- महिला टीचर ने 5वीं के स्टूडेंट को जलाया: शिक्षिका ने किया टोटका... बच्चे को जलती माचिस की तीली से दागा... BEO ने थमाया नोटिस....
Chhattisgarh News, Female teacher burnt student of class 5, teacher played trick, BEO handed over notice




Chhattisgarh News, Female teacher burnt student of class 5, teacher played trick, BEO handed over notice
गरियाबंद। शिक्षिका ने स्कूली छात्र को माचिस तिल्ली में जला दिया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने सविता जोशी (सहा. शिक्षिका एल.बी.) प्राथमिक शाला लघवापारा विकास खण्ड मैनपुर को स्कूली छात्र को माचिस तिल्ली में जलाये जाने संबंधी प्राप्त शिकायत के संबंध मे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने बाबत् कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
संकुल प्राचार्य शास. उ.मा.वि. धुरवागुडी एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला लघवापारा विकास खण्ड मैनपुर जिला गरियाबंद छ.ग. के द्वारा शिकायत किया गया है कि शिक्षिका के द्वारा प्राथमिक शाला लघवापारा में अध्ययनरत कक्षा 5वीं के छात्र को माचिस की तिल्ली से सुबह 11:00 बजे स्कूल समय में (आंकने) जलाया गया गया है। सविता जोशी सहा. शिक्षिका का इस प्रकार का कृत्य शिक्षकीय पद के विपरीत एवं सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का स्पष्ट उल्लघंन है।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा की आपके द्वारा क्यों इस प्रकार का कृत्य किया गया है। संबंधी स्पष्टीकरण 02 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें समयावधि में समाधानकारक स्पष्टीकरण प्राप्त नही होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जायेगा। जिसके लिए आप स्वंय जिम्मेदार रहेगें।