CG - शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने किया बालाजी भगवान की शोभायात्रा का भव्य स्वागत...




शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने किया बालाजी भगवान की शोभायात्रा का भव्य स्वागत
जगदलपुर : आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर द्वारा बालाजी मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर निकली बालाजी भगवान की शोभायात्रा का शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में राजीव भवन के समक्ष समस्त कॉंग्रेस परिवार द्वारा भव्य व आत्मीय स्वागत किया गया..
इस अवसर पर शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने शोभायात्रा में शामिल समाज के सदस्यों को वार्षिकोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी..
इस दौरान नगर निगम सभापति कविता साहू,अंगद प्रसाद त्रिपाठी,हनुमान द्विवेदी,शंकर ठाकुर,नरेंद्र तिवारी,रविशंकर तिवारी,सुरेंद्र झा,भुवन झा,कमलेश पाठक,विजेंद्र ठाकुर,ज़ाहिद हुसैन,महेश द्विवेदी,अवधेश झा,अभिषेक नायडू,असीम सुता,सादाब अहमद,अभिषेक डेविड,अशोक मंडावी,अभिषेक गुप्ता,साहिल हियाल,कार्तिक राव एवं अन्य उपस्थित थे।