CG- मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़: 4 माह के बच्चे की खरीद-फरोख्त... 2 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार.....

Human trafficking gang busted, 4 month old child bought and sold, 6 including 2 women arrested

CG- मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़: 4 माह के बच्चे की खरीद-फरोख्त... 2 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार.....
CG- मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़: 4 माह के बच्चे की खरीद-फरोख्त... 2 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार.....

Human trafficking gang busted, 4 month old child bought and sold, 6 including 2 women arrested

रायपुर। अवैधानिक दत्तक ग्रहण एवं बाल तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। अवैधानिक दत्तक ग्रहण व बाल तस्करी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्र में यशोदा नायक नामक महिला द्वारा फर्जी गोदनामा बनाते हुए बच्चों को 05 लाख रूप्ये में बिक्री करने के लिये अपने साथी सुशीला नायक को इस आपराधिक कार्य में संलिप्त कर उसे 3.5 लाख रूपये देने का प्रलोभन देकर बिक्री हेतु बच्चा ढूंढने कहा गया था। 

जिस पर सुशीला नायक द्वारा अपने पहचान वालों को पैसे का प्रलोभन देकर फर्जी गोदनामा में बच्चा देने हेतु बच्चा ढूंढने के लिये बोला जा रहा था, जिस पर उन्होने जिला दुर्ग निवासी एक गरीब परिवार से मिलकर उन्हें 1.5 लाख रूपये में अपने 04 माह के बच्चे को बड़े परिवार में गोद देने हेतु प्रलोभित किया गया। जिस पर उक्त बच्चे के पिता द्वारा अपना बच्चा 1.5 लाख रूपये में एक अंजान परिवार को अमीर मानते हुए उसे गोद में देने हेतु राजी होकर अपना बच्चा लेकर उक्त गिरोह के साथ रायपुर में सिविल लाईन थाना क्षेत्र में ग्राहक की खोज कर रहा था।

तभी रायपुर पुलिस द्वारा तत्परता से महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर से समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से उक्त अपराध में संलिप्त गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने उपरांत जांच प्रतिवेदन थाना सिविल लाईन को दिया गया। जिस पर थाना सिविल लाईन में यशोदा नायक, सुशीला नायक निवासी रायपुर, बच्चे के पिता व उसके 03 रिश्तेदारों सहित सभी 06 आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 63/2024 धारा 370, 34 भादवि. व जे.जे. एक्ट 2015 की धारा 80, 81 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।