CG - बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने राजीव भवन में ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस...

CG - बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने राजीव भवन में ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस...
CG - बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने राजीव भवन में ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस...

बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने राजीव भवन में ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

वीर शहीद योद्धाओं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि

  जगदलपुर : आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभाग मुख्यालय राजीव भवन प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य,पूर्व विधायक रेखचन्द जैन,उमा शंकर शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, मिथलेश स्वर्णकार, जतिन जायसवाल, एम आर निसाद, निगम अध्यक्ष कविता साहू, नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स, सहित कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, समस्त पार्षदगण व पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित विभिन्न विभाग एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व सदस्य,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई, महिला कॉंग्रेस,सेवादल के अध्यक्षगण, पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सदस्य व आम नागरिक बंधुगण मौजूद रहें।

इस अवसर पर महात्मा गांधी  की तैल चित्र पर  माल्यार्पण कर देश के आजादी के उनके योगदान को याद कर आजादी में योगदान देने वाले वीर शहीद योद्धाओं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात राष्ट्र गीत का गायन किया साथ ही वरिष्ठ कॉंग्रेसी राजकुमार झा के द्वारा प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के संदेश का वाचन किया गया।

शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा,आज स्वतंत्रता आंदोलन की तरह कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं को देश में मौजूद लोकतंत्र विरोधी ताकतों से संघर्ष करने की आवश्यकता है।देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने की कसम खाई। श्री मौर्य ने कहा लोकतंत्र और संविधान को भारतीयों के लिए दो सबसे बड़ी ढाल है।इसकी रक्षा आखरी सांस तक करेंगे.हम अपनी आखिरी सांस तक इसकी रक्षा करेंगे। विपक्ष लोकतंत्र की ऑक्सीजन की तरह है। सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ-साथ जनता के लिए मुद्दे भी उठाते रहेंगे।मैं महात्मा गांधी जी व समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर शहीद जवानों को नमन करता हूँ...