शिवकुमारी यादव के लिए डॉ शुभम दुबे बने फरिश्ता : सालो से दर्द से बैचेन रहने वाले मरीज को श्री गीता राजीवलोचन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मिली नयी जिंदगी…सफलतापूर्वक कमांडो ऑपरेशन किया गया……..

शिवकुमारी यादव के लिए डॉ शुभम दुबे बने फरिश्ता : सालो से दर्द से बैचेन रहने वाले मरीज को श्री गीता राजीवलोचन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मिली नयी जिंदगी…सफलतापूर्वक कमांडो ऑपरेशन किया गया……..

नयाभारत डेस्क : श्री गीता राजीवलोचन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हीरालाल कॉलेज के बाजू में अभनपुर में 65 साल की महिला जो की मुंह एवम गले के कैंसर से पीड़ित थी, उनका सफलतापूर्वक कमांडो ऑपरेशन किया गया जिसमे की गले की गांठ और जबड़ा निकाल के, छाती की चमड़ी अथवा मासपेशी से मुंह का पुनर्निर्माण सफलतापूर्वक किया गया।। सर्जरी डॉ शुभम दुबे ( मैक्सिलोफेसिएल सर्जन) ,  डॉ आलोक चंद्राकर (निस्चेतना स्पेशियलिस्ट) संचालक डॉ आशीष यदु (पोस्ट सर्जिकल आई.सी.यू केयर) एवम श्री गीता राजीवलोचन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के टीम द्वारा किया गया।। आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध।।डॉ. शुभम दुबे  ने कहा कि वर्तमान महामारी की स्थिति के दौरान, कई जटिल  सर्जरी  किया गया ।  श्री गीता राजीवलोचन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अस्पताल के सुविधा के लिये पूरी टीम को बधाई दी।

श्री  गीता राजीवलोचन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के बारे में

श्री  गीता राजीवलोचन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल  ने  2021 में अभनपुर रायपुर और छत्तीसगढ़ के लोगों को सस्ती, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए अस्पताल के प्रबंधन को संभाला और अतिरिक्त देखभाल और सुविधाएं जोड़ी।  श्री  गीता राजीवलोचन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल , अभनपुर तब अस्तित्व में आया, जब पुराने अस्पताल की सुविधाओं को अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटरों के साथ-साथ क्लिनिकल प्रतिभाओं को शामिल कर बदल दिया गया।अभनपुर सबसे सुगम स्थानों में से एक के बीच यहअस्पताल मरीजों को अतिशिघ्र स्वस्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए एक आदर्श स्थान है।

 श्री  गीता राजीवलोचन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अभनपुर के डॉक्टरों को उनकी स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों के लिए महानगरों की यात्रा किये बिना सस्ती कीमत पर मरीजों की उच्चतम सेवा प्रदान करने हेतु सर्वोत्तम बुनियादी ढाँचा और प्रौद्योगिकी प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ अधिग्रहण किया गया था। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह अस्पताल मध्य भारत के शीर्ष अस्पतालों के समतुल्य है, –  श्री  गीता राजीवलोचन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल समूह द्वारा निरंतर किए जाने वाले सर्वोत्तम अभ्यास – प्रबंधन अभ्यास, मानक संचालन प्रक्रिया, कर्मचारियों की गुणवत्ता और सेवा के साथ-साथ इस अस्पताल में बुनियादी ढांचे को लागू किया।