कुकुर्दीकला के गौठान में चोरो का आतंक ले उड़े फैंसिंग तार सौर पैनल केबल और सेड में लगे छावनी पर भी कर दिए हाथ साफ सरपंच ओमकार पैकरा ने कराया थाना में कंप्लेंन पढ़े पूरी ख़बर

कुकुर्दीकला के गौठान में चोरो का आतंक ले उड़े फैंसिंग तार सौर पैनल केबल और सेड में लगे छावनी पर भी कर दिए हाथ साफ सरपंच ओमकार पैकरा ने कराया थाना में कंप्लेंन पढ़े पूरी ख़बर
कुकुर्दीकला के गौठान में चोरो का आतंक ले उड़े फैंसिंग तार सौर पैनल केबल और सेड में लगे छावनी पर भी कर दिए हाथ साफ सरपंच ओमकार पैकरा ने कराया थाना में कंप्लेंन पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने लगभग प्रत्येक गांव में नरवा गरवा घुरवा योजना के तहत गौठान निर्माण करवाया था जिसमें करोड़ों रुपए खर्च हो गए इन गौठानों में पालतू जानवरों गाय भैंसों के लिए चारा पानी से लेकर सेड निर्माण तक का काम कराया गया था पर जैसे ही भूपेश बघेल की सरकार सत्ता से गई इन योजनाओं से बने सेड और बोरवेल में लगे सौर पैनल सभी को अब नुकसान पहुंचाया जा रहा है और कहीं-कहीं तो इसकी चोरी भी हो रही है दरअसल मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुकुर्दीकला के गौठान में कुछ अज्ञात चोरों ने न सिर्फ तार फेंसिंग को निशाना बनाया है बल्कि सौर पैनल को भी पत्थर से मार कर तोड़ने का प्रयास किया गया है और कहीं-कहीं का केबल भी चोरी कर ले गए हैं कुकुर्दीकला के सरपंच ओमकार पैकरा शिकायत ले कर पचपेड़ी थाना पहुंचे हुए थे और उन्होंने लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी को बताया की गौठान मे लगातार चोरी की घटना हो रही है और चोरो द्वारा कीमती सामानों को निशाना बनाया जा रहा है हालांकि अभी तक पुलिस मौकाएं वारदात पर नहीं पहुंची हैं पर ग्रामीणों और गाँव के मुखिया को पचपेड़ी पुलिस से बहुत उम्मीद है कि पुलिस इंक्वारी करेगी तो जल्द से जल्द इन चोरों तक पहुंचा जा सकता है देखना होगा कब ये चोर पुलिस के शिकज्जे मे आते हैं।