CG: युवती का अश्लील VIDEO WhatsApp में कर दिया Viral, फिर जो हुआ, आरोपी गिरफ्तार....
Accused arrested for Girl's obscene video uploaded on WhatsApp




Crime News
Bilaspur: पीडिता का अश्लील विडियो वाट्सअप के माध्यम से वायरल करने वाले आरोपी को बरगढ उडीसा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है। बिलासपुर जिले के सिरगिटटी थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी सनत उर्फ राजकुमार छुरिया उम्र 20 साल वीडियो वायरल कर युवती की छवि धुमिल कर रहा था।
प्रार्थिया रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी सनत उर्फ राजकुमार छुरिया द्वारा प्रार्थिया का अश्लील विडियो वाट्सअप के माध्यम से अपलोड कर पीडिता की छवि धुमिल कर रहा था। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 549/2024, धारा - 79 ठछै 67 आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी की पता तलाश की जा रही थी तथा कैफे एवं सीडीआर लोकेशन के आधार पर आरोपी का बरगढ़ उडीसा मे पता चलने से थाना सिरगिटटी एवं सायबर की टीम द्वारा बरगढ़ उडीसा टीम रवाना कर आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया तथा आरोपी के कब्जे से घटना प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।