CG में ASI की हत्या: दिनदहाड़े ASI पर हमला... बीच बाजार में युवक ने डंडे से पीटा... इलाज के दौरान हुई मौत... फैली सनसनी......
Chhattisgarh Crime, ASI Murder, Beaten with Sticks, Sarangarh-Bilaigarh




Chhattisgarh Crime, ASI Murder, Beaten with Sticks
Sarangarh-Bilaigarh: आरोपी ने सहायक उप निरीक्षक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सरिया थाना क्षेत्र के अटल चौक का है. आरोपी दिनदहाड़े ने मोटे डंडे से ASI पर जोरदार हमला कर दिया. सरिया थाने में पदस्थ ASI डीएन साहू (59 वर्ष) बाजार में सब्जियां खरीद रहे थे. शराब के नशे में धुत मानसिक विक्षिप्त युवक श्याम लाल सिदार (35 वर्ष) ने अचानक हमला कर दिया.
डंडे की चोट से उनका सिर फट गया. वे तुरंत जमीन पर गिर पड़े. लहूलुहान हालत में उन्हें आसपास के लोगों ने बरमकेला अस्पताल में भर्ती कराया. सिर पर गंभीर चोट और अधिक खून बह जाने से उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी श्याम लाल सिदार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एएसआई के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी सरिया वार्ड क्रमांक- 5 का रहने वाला है. ASI डीएन साहू के रिटायरमेंट में करीब एक साल का वक्त बचा था.