CG- पुलिसकर्मियों की दबिश से टूटी सगाई: पुलिस पर आरोप - सगाई वाले घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी... शराब बेचने का आरोप लगाकर मारपीट... बिना सगाई किए लौटे लड़के वाले.....
Chhattisgarh News Allegations on police misbehaving with women was beaten up, Chhattisgarh News, Allegations on police, misbehaving with women, Bilaspur




Chhattisgarh News, Allegations on police, misbehaving with women
Bilaspur: पुलिसकर्मियों की दबिश से युवती की सगाई टूट गई. जिस घर में पुलिस कर्मी गए थे. वहां लड़की की सगाई चल रही थी. पुलिस पर आरोप है कि घर में घुसकर एसआई और आरक्षक ने जमकर हंगामा मचाया. अवैध शराब बेचने का आरोप लगाते हुए पुलिसवालों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की. मामला बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र का है. पुलिस को देखकर सगाई करने पहुंचे लड़के वाले रस्म पूरी किए बिना ही लौट गए.
तखतपुर क्षेत्र से वर पक्ष के लोग सगाई के लिए ग्राम बिल्लीबंद निवासी सुरेश लहरे के यहां पहुंचे थे. रात करीब 8.30 बजे दोनों पक्ष रस्म अदायगी करने वाले थे. तभी कोटा थाने में तैनात एसआई सिदार दो आरक्षकों के साथ सुरेश लहरे के घर पहुंचे. इस दौरान घर में अवैध शराब रखने और बेचने का आरोप लगाते हुए तलाशी लेने लगे. पुलिसकर्मियों की हरकतों को देखकर उन्होंने विरोध किया, तब एसआई और आरक्षकों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया.
ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी. पुलिसकर्मियों के सगाई वाले घर में घुसकर बदसलूकी करने और जबरदस्ती अवैध शराब बेचने की जानकारी मिलने पर गांव वालों की भीड़ जुट गई. भीड़ देखकर पुलिसकर्मियों ने थाने से अतिरिक्त बल बुला लिया और परिवारवालों को धमकाने लगे. जिस युवती की सगाई होने वाली थी. उसने बताया कि वह पुलिसवालों का मोबाइल से वीडियो बना रही थी.
इसे देखकर पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल लूट लिया और उसका बाल पकड़कर बदसलूकी करने लगे. सुरेश लहरे सहित परिवारवालें आईजी ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी शिकायत में पूरी घटना की जानकारी दी है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. एसएसपी पारूल माथुर ने मामले की जांच के लिए एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.