CG- शराबी शिक्षक VIDEO: नशे में शिक्षक चला रहा था तेज रफ्तार कार... पुलिस ने रोका तो किया हंगामा... शराब पीकर शिक्षक बोला- सरकार से बंद कराओ दारू बेचना, मैं पीना बंद कर दूंगा... देखें वीडियो......
Drunken teacher VIDEO, Drunken teacher driving high speed car, Police stopped then created ruckus, GPM News, Chhattisgarh News




Drunken teacher VIDEO, Drunken teacher driving high speed car, Police stopped then created ruckus
GPM News: सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है. शराब के नशे में धुत शिक्षक कार चला रहा था. नशे में धुत होकर कार चला रहे सरकारी स्कूल के शिक्षक को यातायात पुलिस ने गाड़ी से उतारा. पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई तो उसका कहना था कि राज्य सरकार शराब बेचना बंद करे, फिर न कोई कर्मचारी शराब पी सकेगा और न तो कोई शिक्षक. वीडियो गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.
नशेड़ी शिक्षक की शिकायत स्थानीय लोगों ने यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग टीम से कर दी. इसके बाद यातायात पुलिस ने शिक्षक को रोक लिया. उनके बीच काफी देर तक बहस होती रही. कार चालक गाड़ी को तेज और लापरवाही पूर्वक विद्यानगर इलाके की सड़कों पर भगा रहा था. कार चालक की पहचान पेंड्रा ब्लॉक के गिरारी गांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ अनुज कुमार अग्निहोत्री के रूप में हुई है. शिक्षक इतना ज्यादा नशे में था कि, गाड़ी से ही नहीं उतर पा रहा था.
शिक्षक कहने लगा कि नेतागिरी बंद करो. उसके बाद मुख्यमंत्री पर भड़कते हुए कहने लगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहो कि दारू बेचना बंद करें. मेडिकल जांच के लिए बोले जाने पर शिक्षक ने खुद ही कहा कि वो नशे में है. और शराब पी रखी है, डॉक्टर क्या बताएंगे मैं खुद बता रहा हूं. पुलिस ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने और लोगों की जान को जोखिम में डालने का मामला दर्ज करने की बात कही है.