दो दिन लगातार पूछताछ के बाद पी एस सी के तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर आरती वासनिक गिरफ्तार जानें क्या हैँ आरोप पढ़े पूरी ख़बर

दो दिन लगातार पूछताछ के बाद पी एस सी के तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर आरती वासनिक गिरफ्तार जानें क्या हैँ आरोप पढ़े पूरी ख़बर
दो दिन लगातार पूछताछ के बाद पी एस सी के तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर आरती वासनिक गिरफ्तार जानें क्या हैँ आरोप पढ़े पूरी ख़बर

प्रदेश के पीएससी में गड़बड़ी की जांच मामले में सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल इस कड़ी में उन्होंने तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर आरती वासनिक को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं इससे पहले कारोबारी श्रवण कुमार गोयल और सीबीआई पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को उन्होंने गरफ्तार किया था. 

रिमांड में लेने की मांग :

सूत्रों के मुताबिक आरती वासनिक से सीबीआई की टीम दो दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी. जिसके बाद अब कोर्ट में पेश कर सीबीआई उनसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की मांग करेगी। बतादें कि, आरती वासनिक के खिलाफ सीबीआई को कुछ अहम सबूत मिला है। जिसके तहत इस घोटाले में आरती वासनिक भी शक के घेरे में हैं और इसमें शामिल होने की संभावनाएं बनी हुई है। 

इस सन्दर्भ में केस दर्ज :

बताया जा रही है. इससे पहले CG PSC में साल 2019 से 2022 तक हुई भर्ती ममाले में कुछ अभ्यर्थियों के चयन करने के सन्दर्भ में विवाद किया है।जिसके बाद अर्जुंदा पुलिस और EOW ने इस सन्दर्भ में केस दर्ज किया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पीएससी ने 2021 में 171 पदों और 2020 में 175 पदों पर परीक्षा ली थी. जिसको लेकर अब सबसे अधिक विवाद हो रहा है। 2020 में 175 पदों पर और 2021में 171 पदों पर परीक्षा ली थी. इन्हीं भर्तियों को लेकर ज्यादा विवाद है।