DURG NEWS: रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए कवायद…"ताकि न हो सड़क हादसे"… केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से सड़क सुरक्षा ऑडिट कमेटी ने किया सर्वे…दिए ये सुझाव…

Exercise for zero road accident: Accidents should not happen in future… Road Safety Audit Committee surveyed… gave these suggestions

DURG  NEWS: रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए कवायद…
DURG NEWS: रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए कवायद…"ताकि न हो सड़क हादसे"… केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से सड़क सुरक्षा ऑडिट कमेटी ने किया सर्वे…दिए ये सुझाव…

Exercise for zero road accident: Accidents should not happen in future… Road Safety Audit Committee surveyed… gave these suggestions

नया भारत डेस्क : सड़क सुरक्षा संबंधी ऑडिट एवं सर्वे के लिए 6 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। जिसमें 3 सदस्य सर्वे के टीम ने एवं 16-6-2022 से दिनांक 17-6-2022 दुर्ग जिले में सर्वे किया गया । दिनांक 17-6-2022 को सर्वे टीम ने दुर्ग में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और नोडल अधिकारी  (सड़क सुरक्षा) श्रीमति स्मिता मिश्रा पाणिग्राही के साथ ब्लैक स्पॉट के सर्वे एवं आडिट किया गया । तथा अपने सुझाव दिए ,पढ़िए सुझाव..

1) ब्लैक स्पॉट सीता रिपाइनरी के सामने
सुझाव: दुर्घटना का कारण सोल्डर पर पार्किंग किए गए भारी वाहन है। अत: भारी वाहनों की R.T.0 एवं Traffic police के माध्यम हो किया जाये।

2 ) ब्लैक स्पॉट CISF तृतीय बटालियन के सामने...
सुझाव: 4 लेन का कार्य पूर्ण होने के पश्चात उक्त स्पाट वर्तक स्पोट नहीं रह जाएगा।

3) गोडपेंद्री
सुझाव: स्कूल के पास गतिजवरोध लगा जाए। एवं अप्रोच रोड में 90मी.की दूरी पर ब्रेकर बनाने  सुझाव।