CG- बॉयफ्रेंड ने अश्लील PHOTO किया वायरल: डरा-धमकाकर तीन साल तक नाबालिग गर्लफ्रेंड से रेप... मिलने नहीं आई तो Instagram पर डाली न्यूड तस्वीर... फिर जो हुआ.....

accused arrested who raped minor girl on pretext of marriage nude photo viral on social media

CG- बॉयफ्रेंड ने अश्लील PHOTO किया वायरल: डरा-धमकाकर तीन साल तक नाबालिग गर्लफ्रेंड से रेप... मिलने नहीं आई तो Instagram पर डाली न्यूड तस्वीर... फिर जो हुआ.....
CG- बॉयफ्रेंड ने अश्लील PHOTO किया वायरल: डरा-धमकाकर तीन साल तक नाबालिग गर्लफ्रेंड से रेप... मिलने नहीं आई तो Instagram पर डाली न्यूड तस्वीर... फिर जो हुआ.....

Crime News 

कोंडागांव। नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने व पीड़िता का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 17 वर्ष की नाबालिग लड़की का अश्लील फोटो वायरल होने पर गांव वाले परिजन को बताये। लड़की पूछने पर बताई कि विगत तीन वर्ष पहले रोहित मिस्त्री उम्र 22 वर्ष निवासी कोदोभाटा उमरकोट जिला नवरंगपुर (उड़िसा) का रहने वाला से दोस्ती हुआ था। 

वह विगत तीन वर्ष से बहला फुसलाकर एवं डरा धमका कर शारीरिक सम्बध बनाकर बलात्कार किया और उसी समय रोहित मिस्त्री जबरन अश्लील फोटो खींचा था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। उसके बाद कई बार आकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाया। कुछ दिन पहले रोहित मिस्त्री ने उसे फोन करके मिलने के लिए बुलाया था। मना करने पर रोहित मिस्त्री डरा धमका कर दवाव डाल रहा था। 

फिर भी लड़की मना की तो रोहित मिस्त्री खिचा हुआ अश्लील फोटो को इस्टाग्राम में डाल कर वायरल कर दिया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 108/24 धारा 376 (2) (ढ), 506 भादवि पॉक्सो एक्ट की धारा 6, 67 (ख) आई. टी. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण पंजीवद्ध होने के उपरांत प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आरोपी रोहित मिस्त्री निवासी कोटोभाटा थाना उमरकोट उड़िसा को बस स्टैण्ड उमरकोट से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। घटना कारित करना स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य संकलन पश्चात् आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।