CG- तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और 5 पटवारियों को नोटिस: कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण... तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस... राजस्व निरीक्षक को भी नोटिस.... 5 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने दिए निर्देश.....

Chhattisgarh hindi Show cause notice Tehsildar Notice Revenue Inspector 5 Patwari collector office

CG- तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और 5 पटवारियों को नोटिस: कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण... तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस... राजस्व निरीक्षक को भी नोटिस.... 5 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने दिए निर्देश.....
CG- तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और 5 पटवारियों को नोटिस: कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण... तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस... राजस्व निरीक्षक को भी नोटिस.... 5 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने दिए निर्देश.....

..

 

कोरबा 30 मार्च 2022। कलेक्टर रानू साहू ने आज तहसील कार्यालय बरपाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने फौती, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी मौके पर मौजूद तहसीलदार से ली। उन्होंने आरआई और पटवारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर रानू साहू ने तहसील कार्यालय में लंबित प्रकरणों का अवलोकन किया। 

 

कलेक्टर रानू साहू ने फौती नामांतरण के प्रकरण के निराकरण में नियमानुसार पूरी सुनवाई नहीं करने और निराकरण के दौरान पूर्ण राजस्व प्रक्रिया का  पालन नहीं कर आदेशार्थ प्रस्तुत करने के लिए तहसीलदार आराधना प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश एसडीएम कोरबा को मौके पर ही दिए। उन्होंने आरआई और पटवारी प्रतिवेदन के लिए लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। 

 

साथ ही प्रकरणों का हल्का वार अवलोकन भी किया। कलेक्टर रानू साहू ने आरआई प्रतिवेदन के लिए लंबे समय से लंबित सीमांकन के प्रकरण के लिए राजस्व निरीक्षक करुणा मैत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

इसी प्रकार नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि राजस्व प्रकरण निराकरण के लिए लंबे समय से तथा 10 से अधिक पेशी से पटवारी प्रतिवेदन के लिए लंबित होने के कारण 05 पटवारियों ममता सिंह, मंजूलता, सूरज कुमार, देवेंद्र तंवर और इशरत परवीन को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर रानू साहू ने जन चौपाल में आए प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने तथा अलग से रजिस्टर में जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए।