Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटे इमरान खान.... कैबिनेट डिवीजन ने जारी की अधिसूचना.... 90 दिन में चुनाव का ऐलान.... देखें अधिसूचना.....

Political Crisis in Pakistan Imran Khan removed post Prime Minister Cabinet Division notification

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटे इमरान खान.... कैबिनेट डिवीजन ने जारी की अधिसूचना.... 90 दिन में चुनाव का ऐलान.... देखें अधिसूचना.....
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटे इमरान खान.... कैबिनेट डिवीजन ने जारी की अधिसूचना.... 90 दिन में चुनाव का ऐलान.... देखें अधिसूचना.....

Political Crisis in Pakistan

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इमरान खान हटा दिए गए हैं. इमरान खान को पाकिस्तान कैबिनेट सचिवालय ने तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पाकिस्तान की सियासत को बड़ा झटका लगा है. इमरान खान की सत्ता आज अंधेरे में डूब गई है. पाकिस्तान सरकार की ओर से एक नया सर्कुलर जारी किया गया है, Pakistan Political Crisis

 

जिसमें यह बताया गया है कि इमरान खान आधिकारिक तौर पर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं. बीते कई दिनों से पाकिस्तान की सियासत बड़े तूफान का सामना कर रही है. सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) तितर-बितर हो गई है. Pakistan Political Crisis

 

सहयोगी दलों ने जैसे ही सत्तारूढ़ गठबंधन का हाथ छोड़ा, इमरान खान के पार्टी की रीढ़ की हड्डी टूट गई. इमरान खान सरकार पर मंडराता संकट पूरी दुनिया के लिए बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं आज देश की सत्तारूढ़ पार्टी पर बिजली गिर गई, जब कैबिनेट डिवीजन ने इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए अधिसूचना जारी की. Pakistan Political Crisis

 

कैबिनेट डिवीजन की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया, 'पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान विधानसभा को भंग करने के बाद संसदीय मामलों के मंत्रालय, दिनांक 3 अप्रैल, 2022, पाकिस्तान के इस्लामी गणराज्य के संविधान के अनुच्छेद 48(1) के साथ पढ़े गए अनुच्छेद 58(1) के अनुसार, इमरान अहमद खान नियाज़ी के पाकिस्तान प्रधान मंत्री के पद को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है.'Pakistan Political Crisis

 

हालांकि जब तक कार्यवाहक प्रधान मंत्री संविधान के अनुच्छेद 224A- (4) के तहत नहीं आ जाते , तब तक इमरान खान प्रधान मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से नेशनल असेंबली भंग कर दी थी. Pakistan Political Crisis

 

वहीं, इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया था. इसके बाद इमरान खान सत्ता से बेदखल करने के विपक्ष के प्रयास से बच गए थे. Pakistan Political Crisis

 

 

बता दें कि नेशनल एसेंबली में 342 सदस्य हैं. बहुमत के लिए 172 का समर्थन चाहिए. इमरान खान के पास 142 सदस्यों के समर्थन है. वहीं विरोधियों के पास 199 सदस्यों का समर्थन है. बता दें कि सूचना मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया है कि पाकिस्तान में 90 दिन के भीतर चुनाव होंगे. Pakistan Political Crisis

डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के बाद विपक्ष ने इसे "असंवैधानिक" बताया था. वहीं नेशनल असेंबली भंग होने के खिलाफ विपक्ष ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.Pakistan Political Crisis

 

(Imran Khan no longer PM, notifies Pakistan government amid political slugfest)