दिल दहला देने वाला VIDEO: सावधान!... CNG भरवाते समय कार में अचानक हुआ धमाका.... चकनाचूर.... कार की उड़ी धज्जियां.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....

Shocking Video नयाभारत डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएनजी भरवाते वक्त कार में बड़ा धमाका हो गया. जिससे कार की धज्जियां उड़ गई. चकनाचूर हो गई. वायरल वीडियो में एक सीएनजी (CNG) स्टेशन में फ्यूल रिफिलिंग के दौरान कार में ब्लास्ट होता हुआ नजर आ रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता कि एक शख्स CNG स्टेशन पर अपनी कार को Fuel Refilling करवा रहा है. (Shocking Video)

दिल दहला देने वाला VIDEO: सावधान!... CNG भरवाते समय कार में अचानक हुआ धमाका.... चकनाचूर.... कार की उड़ी धज्जियां.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....
दिल दहला देने वाला VIDEO: सावधान!... CNG भरवाते समय कार में अचानक हुआ धमाका.... चकनाचूर.... कार की उड़ी धज्जियां.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....

Shocking Video

 

नयाभारत डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएनजी भरवाते वक्त कार में बड़ा धमाका हो गया. जिससे कार की धज्जियां उड़ गई. चकनाचूर हो गई. वायरल वीडियो में एक सीएनजी (CNG) स्टेशन में फ्यूल रिफिलिंग के दौरान कार में ब्लास्ट होता हुआ नजर आ रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता कि एक शख्स CNG स्टेशन पर अपनी कार को Fuel Refilling करवा रहा है. (Shocking Video)

 

अचानक ही उस शख्स के कार का पिछला हिस्सा ब्लास्ट हो जाता है. जिसे देखकर वह शख्स और फ्यूल स्टेशन का कर्मचारी दोनों डर जाते हैं और कार से दूर हट जाते हैं. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, फ्यूल स्टेशन का कर्मचारी धमाका सुनते ही CNG फीलिंग मशीन बंद कर देता ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी देखा जा रहा है. (Shocking Video)