7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News.... कर्मचारियों को होगा 40000 का फायदा.... सरकार का बड़ा फैसला.....
7th Pay Commission Latest Update, government employees, Good News, third installment of dues, Decision, Benefit to 17 lakh employees, State government, PF account मुंबई। सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत महाराष्ट्र (Maharashtra) से सरकारी कर्मचारियों (government employees) को गुड न्यूज (Good News) मिल सकती है। प्रदेश की उद्धव सरकार (Uddhav Sarkar) ने सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के बकाये की तीसरी किस्त (third installment of dues) देने का फैसला (Decision) किया है। इससे पहले सरकार की तरफ से दो किस्तों में भुगतान किया जा चुका है। सरकार के इस निर्णय से करीब 17 लाख कर्मचारियों को फायदा (Benefit to 17 lakh employees) होगा। (7th Pay Commission Latest Update, government employees, Good News, third installment of dues, Decision, Benefit to 17 lakh employees, Maharashtra Uddhav Sarkar, State government, PF account)




7th Pay Commission Latest Update, government employees, Good News, third installment of dues, Decision, Benefit to 17 lakh employees, State government, PF account
मुंबई। सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत महाराष्ट्र (Maharashtra) से सरकारी कर्मचारियों (government employees) को गुड न्यूज (Good News) मिल सकती है। प्रदेश की उद्धव सरकार (Uddhav Sarkar) ने सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के बकाये की तीसरी किस्त (third installment of dues) देने का फैसला (Decision) किया है। इससे पहले सरकार की तरफ से दो किस्तों में भुगतान किया जा चुका है। सरकार के इस निर्णय से करीब 17 लाख कर्मचारियों को फायदा (Benefit to 17 lakh employees) होगा। (7th Pay Commission Latest Update, government employees, Good News, third installment of dues, Decision, Benefit to 17 lakh employees, Maharashtra Uddhav Sarkar, State government, PF account)
इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों (government employees) को बड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार (State government) की तरफ से मिलने वाला यह पैसा मौजूदा कर्मचारियों के अकाउंट में या उनके पीएफ अकाउंट (PF account) में भेजा जाएगा। लेकिन रिटायर्ड कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में यह पैसा भेजा जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसला का कर्मचारी संघ ने भी स्वागत किया है। एक आंकड़े के हिसाब से तीसरी किस्त में ग्रुप ए के अधिकारियों को 30 से 40 हजार रुपये मिलेंगे। ग्रुप बी वाले अधिकारियों को 20 से 30 हजार रुपये मिलेंगे। (7th Pay Commission Latest Update, government employees, Good News, third installment of dues, Decision, Benefit to 17 lakh employees, Maharashtra Uddhav Sarkar, State government, PF account)
इसी तरह ग्रुप सी वालों को 10 से 15 हजार और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को 8 से 10 हजार रुपये मिलेंगे। साल 2019 में राज्य सरकार के साथ-साथ जिला परिषद और नगर निगम के कर्मचारियों के लिए भी 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) लागू किया गया। वर्ष 2019-20 से आगामी पांच वर्षों में बकाया राशि का भुगतान पांच समान किश्तों में करने का निर्णय लिया गया है। अब तीसरी किस्त मिलने के बाद चौथी और पांचवीं किस्त बाकी रह जाएगी। बता दें केंद्र की तरफ से जनवरी का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मार्च में बढ़ाने की घोषणा के बाद गुजरात, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों ने डीए बढ़ाने का निर्णय लिया है। (7th Pay Commission Latest Update, government employees, Good News, third installment of dues, Decision, Benefit to 17 lakh employees, Maharashtra Uddhav Sarkar, State government, PF account)