NoiseFit Twist Go Smartwatch : Noise ने लांच किया 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड वाला स्मार्टवॉच, हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स की भरमार, कीमत जान उड़ जायेंगे होश...

NoiseFit Twist Go Smartwatch: Noise launches smartwatch with more than 100 sports modes, full of health and smart features, price will blow your mind... NoiseFit Twist Go Smartwatch : Noise ने लांच किया 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड वाला स्मार्टवॉच, हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स की भरमार, कीमत जान उड़ जायेंगे होश...

NoiseFit Twist Go Smartwatch : Noise ने लांच किया 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड वाला स्मार्टवॉच, हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स की भरमार, कीमत जान उड़ जायेंगे होश...
NoiseFit Twist Go Smartwatch : Noise ने लांच किया 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड वाला स्मार्टवॉच, हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स की भरमार, कीमत जान उड़ जायेंगे होश...

NoiseFit Twist Go Smartwatch :

 

नया भारत डेस्क : स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी नॉइस ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई स्मार्टवॉच पेश की है. यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच है, जिसकी कीमत मात्र 1,199 रुपए है. IP68 रेटिंग के साथ आने वाली नॉइसफिट ट्विस्ट गो स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, ढ़ेर सारे हेल्थ फीचर्स, 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड सहित कई अन्य धांसू फीचर्स मौजूद हैं. यह वॉच काफी बढ़िया बैटरी बैकअप भी प्रदान करती है. आइए नॉइस की नई स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं. (NoiseFit Twist Go Smartwatch)

NoiseFit Twist Go की कीमत

NoiseFit Twist Go को कंपनी ने भारत में 1199 रुपये में लॉन्च किया है. इसमें कई कलर ऑप्शंस यूजर के लिए दिए गए हैं. जिनमें Silver Grey, Jet Black, Rose Pink, Silver Link, Gold Link, Black Link, Elite Silver, और Elite Black शामिल हैं. स्मार्टवॉच को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon से भी खरीदा जा सकेगा. (NoiseFit Twist Go Smartwatch)

चलिए एक नजर डालते हैं NoiseFit Twist Go की खासियत पर

स्टाइलिश लुक और गोल डायल

नई नॉइजफिट ट्विस्ट गो स्मार्टवॉच में मैटेलिक यूनिबॉडी के साथ एक गोल डायल और राइट साइड एक फंक्शनल क्राउन है. वॉच डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है. दिखने में स्मार्टवॉच बेहद स्टाइलिश है और आप इसे मैटेलिक, मेश और सिलिकॉन बेल्ट ऑप्शन में खरीद सकते हैं. वॉच में कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ 1.39 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है. (NoiseFit Twist Go Smartwatch)

हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स की भरमार

नॉइजफिट ट्विस्ट गो में हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर मिल जाते हैं. इतना ही नहीं, वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को ट्रैक करने का सपोर्ट भी मिलता है. नई नॉइजफिट ट्विस्ट गो में हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी लगे हैं. इसमें कंपनी की ट्रू सिंक तकनीक, डायल पैड और रिसेंट कॉल हिस्ट्री देखने की भी सुविधा मिल जाती है. स्मार्टवॉच के अन्य खास फीचर्स में बिल्ट-इन कैलकुलेटर, वेदर, म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट, नोटिफिकेशन डिस्प्ले समेत कई एडवांस्ड फीचर्स हैं. (NoiseFit Twist Go Smartwatch)