UPSC Civil Services exam 2022: UPSC ने जारी किया सिविल सेवा पीटी का नोटिफिकेशन.... IAS, IPS व IRS के 861 पदों पर होगी नियुक्ति.... परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन.... जानें कैसे करें अप्लाई.... देखें criteria और notification......

UPSC Civil Services exam 2022: UPSC ने जारी किया सिविल सेवा पीटी का नोटिफिकेशन.... IAS, IPS व IRS के 861 पदों पर होगी नियुक्ति.... परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन.... जानें कैसे करें अप्लाई.... देखें criteria और notification......

...

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (पीटी) 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इस परीक्षा के माध्यम से स्नातक पास अभ्यर्थी आइएएस, आइपीएस, आइआरएस, आइएफएस अफसर बनने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। इसके लिए अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन 22 फरवरी तक कर सकेंगे। UPSC प्रारंभिक परीक्षा 2022  के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार  IAS, IPS, IRS, IFS  बनने का सपना देख रहे हैं, वह अब आधिकारिक वेबसाइट  www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा

- न्यूनतम आयु - 21 साल । अधिकतम आयु 32 साल से कम हो।

- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है। 

ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

- बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी, 2022 को शाम 6:00 बजे तक भरे जा सकते हैं। पात्र उम्मीदवारों को शुरू होने से तीन सप्ताह पहले एक ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा  ई-प्रवेश पत्र यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें,  डाक द्वारा कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

विस्तृत जानकारी यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2022 परीक्षा के लिए 861 पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी जारी की गई है। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा पांच जून को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी की ओर से भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है। दोनों एग्जाम के लिए प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होना है। भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए 151 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। 

भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स, एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, बाटनी, केमिस्ट्री, जियोलाजी, और जूलाजी में से किसी एक विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। वहीं एग्रीकल्चर/ फारेस्ट्री में बैचलर या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री वाले में इसके लिए योग्य होंगे। एग्जाम के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र 32 साल से कम होनी चाहिए। 

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक