हेडमास्टर से बुरा बर्ताव VIDEO: भड़के DM ने हेड मास्टर को किया सस्पेंड... स्कूल में हेडमास्टर को कुर्ता पायजामा में देख बोले- आप शिक्षक हैं या नेता... अब घिरे DM... IAS-IPS भड़के... लोग बोले- अफसर को सस्पेंड करो... देखें वीडियो.....

DM Video Viral, DM suspended the head master, Seeing the headmaster in the school in kurta pajama said - are you a teacher or a leader डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. हेडमास्टर का कुर्ता पजामा पहनना DM को इतना बुरा लगा गया कि वह छात्रों के सामने ही हेडमास्टर से आपत्तिजनक भाषा में बात करने लगे. छात्रों और कैमरे के सामने ही डीएम, हेडमास्टर पर चिल्लाने भी लगे. उनकी सैलरी रोकने से लेकर सस्पेंड करने तक की बात कर दी. वीडियो में बिहार के लखीसराय जिले के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एक प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यपक को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

हेडमास्टर से बुरा बर्ताव VIDEO: भड़के DM ने हेड मास्टर को किया सस्पेंड... स्कूल में हेडमास्टर को कुर्ता पायजामा में देख बोले- आप शिक्षक हैं या नेता... अब घिरे DM... IAS-IPS भड़के... लोग बोले- अफसर को सस्पेंड करो... देखें वीडियो.....
हेडमास्टर से बुरा बर्ताव VIDEO: भड़के DM ने हेड मास्टर को किया सस्पेंड... स्कूल में हेडमास्टर को कुर्ता पायजामा में देख बोले- आप शिक्षक हैं या नेता... अब घिरे DM... IAS-IPS भड़के... लोग बोले- अफसर को सस्पेंड करो... देखें वीडियो.....

DM Video Viral, DM suspended the head master, Seeing the headmaster in the school in kurta pajama said - are you a teacher or a leader

 

डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. हेडमास्टर का कुर्ता पजामा पहनना DM को इतना बुरा लगा गया कि वह छात्रों के सामने ही हेडमास्टर से आपत्तिजनक भाषा में बात करने लगे. छात्रों और कैमरे के सामने ही डीएम, हेडमास्टर पर चिल्लाने भी लगे. उनकी सैलरी रोकने से लेकर सस्पेंड करने तक की बात कर दी. वीडियो में बिहार के लखीसराय जिले के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एक प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यपक को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के लखीसराय जिले के डीएम संजय कुमार सिंह के खिलाफ IPS और IAS ऑफिसर भी कार्रवाई की मांग करते दिख रहे हैं. दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता ने भी डीएम का वीडियो ट्वीट कर उन्हें घमंडी और बदतमीज बताया. बिहार के लखीसराय जिले के डीएम संजय कुमार सिंह, कन्या प्राथमिक विद्यालय बालगुदर का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान स्कूल के प्रिंसिपल निर्भय कुमार सिंह के पहनावे को देख वह भड़क गए. 

 

यहां तक कि उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन मिला दिया. उन्होंने प्रिंसिपल के पहनावे को 'नेता टाइप' बताया. डीएम फटकार लगाते हुए कह रहे है कि किस रूप में आप शिक्षक लग रहे हैं. हमको तो लगा कि आप स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं. इसके जवाब में हेडमास्टर कह रह हैं कि सर ऐसा नहीं है. डीएम फिर सवाल करते हैं कि शिक्षक हैं आप? अपने आपको इस वेशभूषा में रखे हैं, अगर शिक्षक हैं तो ऐसी वेशभूषा में खुद को मत रखिए. 

इस दौरान डीएम संबंधित अधिकारी को फोन लगाते हुए कहते हैं कि यहां के हेडमास्टर कैसे हैं. यह हमारे सामने कुर्ता-पाजामा पहनकर बैठे हुए हैं. इनको देख कर लगता ही नहीं कि यह बच्चों को पढ़ाते होंगे. जिलाधिकारी ने शिक्षाधिकारी को मौके पर ही निर्भय कुमार सिंह को निलंबित करने का आदेश भी दे दिया. जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि प्रधानाध्यापक का वेतन काटा जाए और उनको कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाए. अब इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है. 

 

मामले को लेकर 1985 बैच के IAS अधिकारी संजीव गुप्ता ने कहा- कोलोनियल मानसिकता के साथ ऐसा असभ्य व्यवहार करना एक सिविल सर्वेंट के लिए निंदनीय और अशोभनीय है. भारतीय पहनावे (ना की काम) के लिए एक शिक्षक की आलोचना की जा रही है. पसीना ➡️ गमछा. आईआईटी कानपुर में कुछ शिक्षक और हम लोग पजामा/कुर्ता पहना करते थे. इस मामले को मैंने चीफ सेक्रेटरी तक पहुंचा दिया है. IRTS संजय कुमार ने भी मामले पर ट्वीट कर डीएम के व्यवहार की निंदा की. 

 

उन्होंने लिखा- यह ऑफिसर जैसा व्यवहार नहीं है. एक लीडर कभी भी पब्लिकली अपने टीम मेंबर को नीचा नहीं दिखाता है. उनके साथ गरिमा और सम्मान के साथ पेश आएं. निंदनीय व्यवहार. इस तरह के दुर्व्यवहार कई लोगों को अच्छा लगता है, इसलिए वे लोग अपने साथ लाइव कवरेज के लिए रिपोर्ट्स को साथ ले जाते हैं. ताकि वे लोग खुद को सख्त और समझदार दिखा सकें. वीडियो को दिल्ली के बीजेपी के प्रवक्ता अजय सहरावत ने भी शेयर किया है. 

 

बीजेपी के प्रवक्ता अजय सहरावत ने लिखा- कौन हैं ये घमंडी और बदतमीज DM, जिसे हिंदुस्तानी वेशभूषा से दिक्कत हैं और नेताओं से भी. वीडियो बनाकर इस तरह से टीचर को बेइज्जत करना क्या सही है? IPS अरुण बोथरा ने Educators of Bihar के वीडियो को शेयर कर दो सवाल किए. Educators of Bihar ने लिखा था- क्या भारत में शिक्षकों के कुर्ता-पायजामा पहनने पर रोक है? क्या कुर्ता-पायजामा पहनने के जुर्म में शो कॉज और वेतन बंद करना उचित है?

 

इस पर IPS अरुण ने भी अपनी तरफ से दो सवाल जोड़ दिए. उन्होंने लिखा- एक बच्चे के तौर पर आप अपने सामने शिक्षक को अपमान होते देख कैसा महसूस करेंगे? सीनियर सरकारी ऑफिसरों के बीच टीवी क्रू के साथ ऑफिशियल निरीक्षण के लिए जाने का यह कैसा ट्रेंड है? बिहार के संघर्षशील शिक्षक संघ ने वीडियो ट्वीट कर लिखा- अपमान करने का अंत होता है. शिक्षक के जीवन को नर्क बना कर रख दिया है बिहार सरकार ने. अगर सरकार शिक्षकों का सम्मान वाकई में करती है तो इस DM पर कार्रवाई करने की जरूरत है, अन्यथा शिक्षा व्यवस्था सही होना मुश्किल है.