CG - शराब की तस्करी : आरोपी से 24 नग देशी प्लेन शराब,03 नग आइकोन गोवा,01 नग मैक्डावल शराब कीमती जुमला कीमती 2760/- रूपये के साथ धमतरी पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफतार...

CG - शराब की तस्करी : आरोपी से 24 नग देशी प्लेन शराब,03 नग आइकोन गोवा,01 नग मैक्डावल शराब कीमती जुमला कीमती 2760/- रूपये के साथ धमतरी पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफतार...
CG - शराब की तस्करी : आरोपी से 24 नग देशी प्लेन शराब,03 नग आइकोन गोवा,01 नग मैक्डावल शराब कीमती जुमला कीमती 2760/- रूपये के साथ धमतरी पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफतार...

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक आदतन आरोपी के विरुद्ध नगरी पुलिस द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

आरोपी से 24 नग देशी प्लेन शराब,03 नग आइकोन गोवा,01 नग मैक्डावल शराब कीमती जुमला कीमती 2760/- रूपये, बिक्री रकम 1100/- रूपये,प्रयुक्त मो.सा.कीमती 10,000/- रकम जुमला किमती 13860/- रूपये किया गया जप्त

आरोपी के विरुद्ध नगरी पुलिस द्वारा धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

धमतरी पुलिस। 

सक्षिप्त विवरण :- नगरी पुलिस को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल में अवैध रुप से शराब रखकर ब्रिकी करने चुरियारडीह,शराब भट्ठी रोड नगरी तरफ जा रहा है की सूचना पर थाना प्रभारी नगरी द्वारा तत्काल थाने स्टॉफ को रवाना कर चुरियारडीह,शराब भट्ठी रोड नगरी में मोटर सायकिल रोककर संदेही से नाम पूछने पर अपना नाम दयाल टहलवानी पिता डुलाराम टहलवानी उम्र 50 वर्ष बताया जिसके मोटर साइकिल क्र.सीजी.17 KC. 1210 को चेक करने पर 24 नग देशी प्लेन शराब,03 नग आइकोन गोवा,01 नग मैक्डावल शराब कीमती जुमला कीमती 2760/- रूपये,बिक्री रकम 1100/- रूपये, प्रयुक्त मो.सा.कीमती 10,000/- रूपये कुल जुमला 13860/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में अप० क्र -97/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

जप्त संपती :- 24 नग देशी प्लेन शराब,03 नग आइकोन गोवा,01 नग मैक्डावल शराब कीमती जुमला कीमती 2760/- रूपये,बिक्री रकम 1100/-रूपये,जुमला 3860/-  प्रयुक्त मो.सा.कीमती 10,000/- रूपये, कुल जुमला 13860/- रूपये।

नाम आरोपी :- दयाल टहलवानी पिता डुलाराम टहलवानी उम्र 50 वर्ष सा० वार्ड क्रं० 04 जंगलपारा नगरी थाना-नगरी,जिला- धमतरी(छ.ग.)

 उक्त कार्यवाही में थाना नगरी से सउनि०, श्रीराम पटेल, तान सिंह साहू,प्रधान आरक्षक हरीश साहू आर.जीवन ध्रुव,भागवत खांडेकर,ओम प्रकाश निषाद महिला आरक्षक प्राची गुप्ता एवं थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।