जनदर्शन पंडरिया में पुलिस कप्तान ने सुनी समस्या कराये त्वरित निराकरण गुमशुदा की कर्नाटक से तलाश कर परिजनों को किया गया सुपूर्द




पंडरिया,दिनांक 18.02.2022 को पंडरिया थाना में लगे जनदर्शन कार्यक्रम दौरान प्रार्थी शत्रुहन यादव पिता स्व. सेल्हन यादव उम्र 45 साल निवासी बाघराय टोला द्वारा अपनी बहू की गुमशुदगी की पता तलाश की फरीयाद पुलिस कप्तान कबीरधाम डा0 लाल उमेंद सिंह के समक्ष लगाई पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला संबधी शिकायत होने से प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा के पता तलाश के लिये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र वेंताल एवं थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव को टीम संभावित प्रदेशों महाराष्ट्र ,आन्ध्रप्रदेश ,तेलांगना कर्नाटक की ओर भेजने निर्देशित करने पर गुमशुदा की तलाश हेतु सायबर सेल की मदद से हर बिन्दूओं की तलाश कर टीम संभावित स्थानों की ओर रवाना किया गया था गुमशुदा महिला को दिनांक 28.02.2022 को हाजा कालोनी रोजा थाना रोजा जिला कलबुर्गी कर्नाटक प्रांत से पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर दिनांक 02.03.2022 को गुमशुदा महिला को उसके परिजनों को थाना पंडरिया में सौंपा गया गुमशुदा महिला के छोटे-छोटे दोनों बच्चों द्वारा अपनी मां को देखकर व गुमशुदा महिला के पुरे परिवार अपने बीच गुमशुदा को पाकर प्रफुल्लीत होकर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं पंडरिया पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये है।