CG- सामूहिक दुष्कर्म: मेला देखने गई थी युवती... 7 युवकों ने मिलकर किया गैंगरेप... लड़की के भाई को धमकी देकर भगाया... फिर घसीटकर जंगल में की दरिंदगी... 5 गिरफ्तार... आरोपियों में एक नाबालिग....

Chhattisgarh Crime News, Five Arrested in Gang Rape Case

CG- सामूहिक दुष्कर्म: मेला देखने गई थी युवती... 7 युवकों ने मिलकर किया गैंगरेप... लड़की के भाई को धमकी देकर भगाया... फिर घसीटकर जंगल में की दरिंदगी... 5 गिरफ्तार... आरोपियों में एक नाबालिग....
CG- सामूहिक दुष्कर्म: मेला देखने गई थी युवती... 7 युवकों ने मिलकर किया गैंगरेप... लड़की के भाई को धमकी देकर भगाया... फिर घसीटकर जंगल में की दरिंदगी... 5 गिरफ्तार... आरोपियों में एक नाबालिग....

Chhattisgarh Crime News, Five Arrested in Gang Rape Case

बस्तर. सामूहिक दुष्कर्म के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला बस्तर के परपा थाना क्षेत्र का है. 7 लड़कों ने मिलकर मेला देखने गई 24 साल की युवती के साथ गैंगरेप किया है. आरोपियों ने पहले लड़की के भाई को धमकाकर भगा दिया. फिर लड़की को घसीटकर जंगल की तरफ ले जाकर सभी ने उसके साथ दरिंदगी की. युवती अपने परिजनों के साथ मेला देखने गई हुई थी. परिवार के लोग वहां घूम रहे थे और युवती अपने भाई के साथ स्कूल के पीछे खाना खाने गई थी.

यहां दोनों भाई बहनों को अकेला देख इलाके के कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया था. भाई को डरा धमकाकर वहां से भगा दिया. जब युवती चीखने लगी तो उसके मुंह पर हाथ रख उसे घसीटकर जंगल की तरफ लेकर गए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. युवती ने उसके साथ हुई इस दरिंदगी की जानकारी अपने परिजनों को दी. पीड़ित परिवार थाना पहुंचकर FIR दर्ज कराया. 

रिपोर्ट पर थाना दरभा में अपराध क्रमांक 13/ 2023 धारा 376 डी, 366, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपी एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. प्रकरण में दो आरोपी फरार हैं. जिनकी पता तलाश एवं धरपकड़ हेतु हर संभव प्रयास जारी है.

 

आरोपियों की लिस्ट

 

1. दुलगो पोडियामी पिता कुमो पोडियामी उम्र 35 साल जाति माडिया 

2. बुधराम मडकाम पिता मंगडू उम्र 20 साल जाति माडिया

3. कुम्मा कवासी पिता सोमडू कवासी उम्र 25 साल जाति माडिया 

4. आयतु मडकामी पिता बुधरू मडकामी उम्र 25 साल जाति माडिया

5. विधि से संघर्षरत बालक सभी निवासी गुमडपाल थाना दरभा जिला बस्तर है.