CG- 2 शराबी टीचर सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आते थे शिक्षक....2 शिक्षक पर गिरी गाज....जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही...आदेश जारी.....

CG- 2 drunken teacher suspended: The teacher used to come to school after drinking alcohol. शैक्षणिक कार्य के दौरान नशापान करके विद्यालय आने तथा शराब के नशे में बच्चों के साथ पारपीट की शिकायत के आधार पर दो सहायक शिक्षक एल.बी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

CG- 2 शराबी टीचर सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आते थे शिक्षक....2 शिक्षक पर गिरी गाज....जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही...आदेश जारी.....
CG- 2 शराबी टीचर सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आते थे शिक्षक....2 शिक्षक पर गिरी गाज....जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही...आदेश जारी.....

CG- 2 drunken teacher suspended: The teacher used to come to school after drinking alcohol

नया भारत डेस्क गरियाबंद/ शैक्षणिक कार्य के दौरान नशापान करके विद्यालय आने तथा शराब के नशे में बच्चों के साथ पारपीट की शिकायत के आधार पर दो सहायक शिक्षक एल.बी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर से प्राप्त जानकारी अनुसार गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला धरनीढ़ोडा में पदस्थ सहायक शिक्षक एल.बी ईश्वर सिंह मांझी और नरेश कुमार कश्यप के विरूद्ध 24 अगस्त 2022 से लगातार अनुपस्थिति, शैक्षणिक कार्य के दौरान नशापान करके विद्यालय आने और शराब के नशे में बच्चों के साथ मारपीट करने की शिकायत को जिला शिक्षा अधिकारी करमन ने उक्त सहायक शिक्षकों के कृत्य को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के विपरीत मानते हुए उनके इस कृत्य से सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(2), (3) प्रदर्शित होना पाये जाने पर सहायक शिक्षक एलबी ईवश्वर सिंह मांझी और नरेश कुमार कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में दोनों सहायक शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर नियत किया गया है। साथ ही निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।