CG- जूनियर इंजीनियर की मौत: नहर में बहा बिजली विभाग का अधिकारी... 14 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिला शव... दूसरे जिले में मिला शव... सिर पर मिले गहरे चोट के निशान… भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा.....
Chhattisgarh Junior Engineer dies, Electricity department Officer washed away in the canal Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर नहर में बह गया. जूनियर इंजीनियर की लाश पड़ोसी जिला शक्ति में मिली हैं. जूनियर इंजीनियर रविवार को विभाग की टीम के साथ विश्वकर्मा विसर्जन करने गया हुआ था. यहां नहर में मूर्ति विसर्जन के दौरान जेई लापता हो गया था. मामला उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली की है. करीब 14 घंटे रेस्क्यू के बाद घटनास्थल से 40 से 45 किलोमीटर दूर नगरदा में नगर सेना की टीम को शव मिला है.




Chhattisgarh Junior Engineer dies, Electricity department Officer washed away in the canal
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर नहर में बह गया. जूनियर इंजीनियर की लाश पड़ोसी जिला शक्ति में मिली हैं. जूनियर इंजीनियर रविवार को विभाग की टीम के साथ विश्वकर्मा विसर्जन करने गया हुआ था. यहां नहर में मूर्ति विसर्जन के दौरान जेई लापता हो गया था. मामला उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली की है. करीब 14 घंटे रेस्क्यू के बाद घटनास्थल से 40 से 45 किलोमीटर दूर नगरदा में नगर सेना की टीम को शव मिला है.
विश्वकर्मा जयंती के मौके पर बरपाली विद्युत वितरण केंद्र में भी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई थी. रविवार देर शाम प्रतिमा विसर्जन के लिए लोग निकले थे. बिजली विभाग की गाड़ी में सवार होकर नाचते-गाते अधिकारी और कर्मचारी ग्राम बरपाली से होकर बहने वाली नहर तक गए थे. इनमें कनिष्ठ अभियंता हनेंद्र सिंह कंवर भी थे. जो नहर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बह गए.
हनेंद्र सिंह कंवर का घर बरपाली दादर कला में है. उनके घर में पत्नी, 17 साल का बेटा और 13 साल की एक बेटी है. पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. गोताखोर की टीम को नहर में उतारकर जूनियर इंजीनियर हनेंद्र की तलाश लगातार की जा रही थी. देर रात के बाद सोमवार सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, आखिरकार कनिष्ठ अभियंता हनेंद्र सिंह कंवर का शव सक्ति के नगरदा में मिला है.