CG- पत्नी को पहाड़ी से दिया धक्का: सेल्फी लेते नहीं हुई थी महिला की मौत, चौंकाने वाला खुलासा, पति ने ही ढकेला था पहाड़ से, फिर सुनाई मनगढ़ंत कहानी, चरित्र शंका के चलते दी खौफनाक मौत....
Chhattisgarh Crime, wife murder, husband arrested, wife pushed from hill due to character doubts Mahasmund News:️ खल्लारी मंदिर पहाडी से सेल्फी लेते हुये गिरी महिला मृतिका चित्ररेखा की मौत के प्रकरण का खुलासा हुआ।️ पति ने ही चरित्र शंका के आधार पर पत्नि को पहाड़ के उपर से धक्का दिया था।️ घटना को छुपाने के लिए आरोपी पति सोनू चक्रधारी ने मनगढ़ंत कहानी गढी थी। चित्ररेखा अपने पति सोनूराम चक्रधारी एवं भांजी के साथ मोटर सायकल से खल्लारी दर्शन एवं घूमने के लिए खल्लारी मंदिर गये थे।




Chhattisgarh Crime, wife murder, husband arrested, wife pushed from hill due to character doubts
Mahasmund News:️ खल्लारी मंदिर पहाडी से सेल्फी लेते हुये गिरी महिला मृतिका चित्ररेखा की मौत के प्रकरण का खुलासा हुआ।️ पति ने ही चरित्र शंका के आधार पर पत्नि को पहाड़ के उपर से धक्का दिया था।️ घटना को छुपाने के लिए आरोपी पति सोनू चक्रधारी ने मनगढ़ंत कहानी गढी थी। चित्ररेखा अपने पति सोनूराम चक्रधारी एवं भांजी के साथ मोटर सायकल से खल्लारी दर्शन एवं घूमने के लिए खल्लारी मंदिर गये थे।
एसपी भोजराम पटेल के द्वारा मर्ग संदेहास्पाद प्रतीत होने से एएसपी आकाश राव एवं एसडीओपी मंजूलता बाज तथा थाना खल्लारी व सायबर सेल की टीम को घटनास्थल पहुंचकर बारिकी से जॉच करने हेतु निर्देशित किया। जिसमें उक्त टीम के द्वारा घटना स्थल की बारिकी से निरीक्षण किया गया घटना स्थल एवं शव निरीक्षण करने पर घटना संदेहास्पद प्रतीत होने लगा। जिससे उपरोक्त पुलिस टीम के द्वारा मृतिका के मौत के संबंध में प्रार्थी मृतिका के पति व मृतिका के परिजनों से छोटी छोटी जानकारी एकत्र कर जॉच करना प्रारंभ की गई।
साथ ही साथ जिला अस्पताल से मृतिका के मृत्यु का संक्षिप्त पोस्ट मार्टम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें डाक्टर के द्वारा मृतिका के मौत गिरने से एवं पसलियोें व हड्डी टुटने से मौत होना लेख किया गया जिस पर से दिनांक 10.11.2022 को थाना खल्लारी में अज्ञात आरोपियों के विरूध्द अपराध क्रमांक 184/22 धारा 302 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। सायबर सेल की टीम व थाना खल्लारी पुलिस की टीम घटना स्थल मौका पहुच कर घटना निरीक्षण कर मृतक के बारे में अलग-अलग टीम गठित की गई।
छोटी सी छोटी जानकारी, प्रेम प्रसंग एवं मृतक के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया। जॉच के दौरान पता चला कि मृतिका चित्ररेखा, पति सोनूराम चक्रधारी तथा भांजी के साथ भीमखोज स्थित खल्लारी मंदिर में दर्शन करने जाना पाया गया। उक्त घटना के संबंध में मृतिका के पति एवं उसकी भांजी व एक अन्य व्यक्ति से पृथक पृथक पूछताछ करने पर दोनो के पूछताछ में विभिन्नता पाई गई।
जिस पर मृतिका के पति द्वारा मंदिर दर्शन कर कुछ सीढ़ी नीचे उतरना तथा भीम पाव पहाडी तरफ जाना मृतिका सेल्फी फोटो खिचते समय पैर फिसल जाने से खाई में गिरकर मृतिका के मृत्यु हो जाना बताया गया तथा मृतिका के भांजी कथन में खल्लारी मंदिर पहाड के उपर मंदिर दर्शन कर कुछ सीढ़ी नीचे आना बताई तथा मृतिका के पति द्वारा पुनः मंदिर पहाड़ के उपर भीम पाव पहाडी तरफ घुमने जाना बताया।
मृतिका द्वारा पैर में दर्द होना तथा दुबारा सीढ़ी उपर जाना से इंकार करने पर मृतिका को उसके पति द्वारा जबरस्ती हाथ खिचकर उपर ले जाना बताई। पूछताछ पर दोनो के कथनों में विरोधाभाष होने से पुलिस द्वारा मृतिका के पति पर संदेह होने लगा। टीम के द्वारा मृतिका के पति सोनूराम चक्रधारी से बारिकी से पूछताछ किया गया जो संदेही सोनूराम द्वारा पुलिस टीम को गोलमोल जवाब दिया गया। बाद में सख्ती पूछताछ करने पर बताया कि वह मृतिका चित्ररेखा के चरित्र पर संदेह करता था।
इसलिए मृतिका के माईका कुम्हारपारा महासमुन्द में छठ्ठी कार्यक्रम होने से पति/पत्नि दोनो सम्मिलित हुये तथा दुसरे दिन सुबह मृतिका को अपने रास्ते से हटाने पूर्व नियोजित अनुसार भीमखोज स्थित खल्लारी मंदिर दर्शन करने घुमाने ले जाना मंदिर दर्शन करने पश्चात् सेल्फी फोटो खिचवाने के बहाने भीम पाव पहाडी खाई तरफ ले जाना। सेल्फी फोटो खिचते समय मौका पाकर अपनी पत्नि चित्ररेखा को पहाड उपर से जोर से धक्का देकर खाई में ढकेल देना बताया।
जिससे चित्ररेखा की खाई में गिरने से मृत्यु हो जाना अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी सोनूराम चक्रधारी पिता हेमलाल चक्रधारी उम्र 23 वर्ष सा. परसदाखुर्द थाना छुरा जिला गरियाबंद के विरूध्द थाना खल्लारी में अपराध क्रमांक 184/22 धारा 302 भादवि के तहत् गिरफ्तार किया गया।