CG में देवर की हत्या: छेड़छाड़ से तंग आकर भाभी ने कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, शराब पीकर रोजाना करता था अश्लील हरकत, भाभी गिरफ्तार.....
sister-in-law killed brother-in-law, mystery of blind murder solved




sister-in-law killed brother-in-law mystery of blind murder solved
डेस्क। अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। देवर की हत्या करने वाली भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही थाना क्षेत्र का मामला है। भाभी ने ही छेड़छाड़ से तंग आकर अपने देवर को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। शराब पीकर रोजाना अश्लील हरकत करता था।
ग्राम देवगंवा में व्यक्ति की हत्या कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक गजरूप यादव पिता अजोर साथ उम्र 58 साल साकिन देवगवा का अपने घर परछी में मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसके सर में गहरी चोट लगने से मृत्यु हो गई। संदेही से सघनता से पूछताछ किया गया तब संदेही द्वारा बताया गया कि मृतक पहले अपने परिवार के साथ छोरी थान भालूमाडा जिला अनूपपुर में रहता था। एक से ढेड साल से देवगवा में रह रहे थे।
मृतक जगरूप लरकेनी साहू होटल से काम कर घर वापस आया। इसकी भाभी सौनी बाई जो सिवनी में काम कर अपनी बहन बुधवरिया बाई जो पंण्डरी में रहती है। साथ घर आकर साथ में खाना बना रहे थे। उस वक्त गजरुप आकर पूछा की क्या बना रहे हो बहुत अच्छा खुसबू आ रहा है। तब भाभी ने आलू भाटा की सब्जी बना रही हू कहा, तब वह वहा से चला गया।
उसके कुछ देर बाद शराब पीकर आया और घर में गाली गुप्तार करने लगा, तब गजाधर अपने भतीजे को बुलाकर उसे समझाया और वह अपने अपने कमरे में चले गये। कुछ देर बाद सौनी बाहर निकली तो मृतक गजरूप गलत नियत से सौनी बाई को पकड़ लिया और धमकी दिया कि तुम्हे देख लुंगा या तो तुम रहोगी या आज मैं रहुगा, सौनी बाई उसे डांट फटकार कर अपने कमरे में चली गई।
सौनी बाई के बताये अनुसार गजरुप के बात से डरी हुई थी। पहले भी शराब पी हुई थी और खाना खाने से पहले फिर शराब पीया और अपने पति और बहन के सोने देने के बाद करीब 3 बजे उठकर घर में रखे टंगिया से गजरुप यादव गलियारे में सोया हुआ था उसे टंगिया के पीछे भाग से सिर में और चहरे में जान से मारने की नियत से सिर और चहरे में वार मृत्यु कारित कर फिर वापस अपने कमरे में जाकर सो गई।
सुबह जब पडोस की बच्ची रानू नेटी माचिस मांगने घर आई तब सामने मृतक जहा सोता था वहा मृत अवस्था में पड़ा हुआ है जिसे देख कर सौनी को बताया और देखा तो मृतक खून से लतपत था बिस्तर से खून जमीन तक बहा हुआ था, तब रिस्तेदारो को इसकी सूचना दी प्रार्थी गुलबसिया बाई के रिपोर्ट करने पर संदेही सैनी बाई पति गजाधर से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी सैनी बाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।