CG- बर्थडे बॉय झुलसा VIDEO: बर्थडे का जश्न मनाना युवक को पड़ा भारी.... यंगस्टर्स काट रहे थे केक.... युवक के चेहरे पर था फोम स्प्रे.... कैंडल की चिंगारी से चेहरा झुलसा.... बर्थडे सेलिब्रेशन का जश्न बना जानलेवा.... देखें खतरनाक VIDEO......




...
रायपुर। नए दौर में बर्थडे सेलिब्रेट करने के तरह-तरह की ट्रेंड सामने आ रहे हैं। जिसके वीडियो सोशल मीडिया में आए दिन सामने आते रहते है। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में बर्थडे केक काटते वक्त युवक के साथ हादसा हो गया। केक काटने से ठीक पहले केक में स्पार्कल कैंडल में आग लगाया गया। जिसके बाद बर्थडे बॉय के दोस्त ने उसके चेहरे में स्नो स्प्रे मारा। जिसके बाद आग में गैस का मिलान होते ही उसमें आग की लपटे आ गई और उसका चेहरा जल गया। CG में बर्थडे बॉय का जश्न जानलेवा बन गया। रायपुर में दोस्तों के साथ बर्थडे का सेलिब्रेशन कर रहे युवक का चेहरा जल गया।
बर्थडे बॉय के दोस्तों ने उसके चेहरे पर फोम स्प्रे कर रखा था। केक पर लगी कैंडल से निकली चिंगारी ने उसके चेहरे को झुलसा दिया। केक पर लगी कैंडल से भड़की आग की लपटें युवक के चेहरे पर मंडराने लगीं, साथियों ने हाथ मारकर आग बुझाने की कोशिश की। कुछ देर बाद ये युवक भाग गए। ये घटना हाल ही में रायपुर के तेलीबांधा तालाब के किनारे हुई। अब इस घटना का वीडियो तेजी से शहर में फैल रहा है, चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में कुछ युवक जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं।
आज कल यूथ में एक दूसरे पर फोम स्प्रे करने का ट्रेंड है, इस वीडियो के बर्थ डे बॉय पर भी काफी फोम स्प्रे की गई थी। किसी फुलझड़ी की तरह ऊपर चिंगारी फेंकने वाली कैंडल केक के ऊपर जलाई गई थी। चिंगारी फोम से जाकर चिपक गई और युवक के चेहरे पर आग लगी। घटना के वक्त किसी ने इसे मोबाइल पर कैद कर लिया। अब तक इस मामले में किसी तरह की शिकायत थाने में नहीं पहुुंची है। ये वीडियो दिखाकर शहर के लोग इस तरह जश्न न मनाने की अपील कर रहे हैं।
देखें वीडियो