Bank Holidays: आज से लगातार 9 दिन बंद रहेंगे बैंक.... नवरात्रि दशहरा सहित इन त्योहारों के कारण बंद रहेंगे बैंक.... घर से निकलने के पहले यहां देख लें पूरी लिस्ट... जानें कहां-कहां रहेगी तालाबंदी......

Bank Holidays: आज से लगातार 9 दिन बंद रहेंगे बैंक.... नवरात्रि दशहरा सहित इन त्योहारों के कारण बंद रहेंगे बैंक.... घर से निकलने के पहले यहां देख लें पूरी लिस्ट... जानें कहां-कहां रहेगी तालाबंदी......


डेस्क। देश भर में इस समय नवरात्रि की धूम है। आने वाले दिनों में दशहरा की भी छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में बैंक कर्मियों की लम्बी छुट्टी की वजह से आपके इलाके के बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे। बैंक आज से लगातार 9 दिन कई शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। हालांकि ये 9 दिन की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से हैं। आइए आपको बताते हैं किस शहर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे। 13 अक्टूबर महाअष्टमी के कारण अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इम्फाल, कोलकाता, पटना, रांची में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 14 को महानवमी की वजह से अगरतला, बेंगलुरू, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोलकाता, रांची, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरूअनंनतपुरम में बैंक नहीं खुलेंगे।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक 

12 अक्टूबर- महासप्तमी की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 
13 अक्टूबर- महाअष्टमी की वजह से अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इम्फाल, कोलकाता, पटना, रांची में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 
14 अक्टूबर- अगरतला, बेंगलुरू, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोलकाता, रांची, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरूअनंनतपुरम में महानवमी की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 
15 अक्टूबर- दशहरा/विजयादशमी  की वजह से अगरतला, अहमदाबाद से लेकर तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इस दिन इम्फाॅल और शिमला में बैंक खुले रहेंगे। 
16 अक्टूबर - गंगटोक में बैंक दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी। 
17 अक्टूबर- रविवार की छुट्टी रहेगी
18 अक्टूबर- गुवाहाटी में कटि बीहू की छुट्टी रहेगी। 
19 अक्टूबर- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरूअनंनतपुरम में ईद-ए-मिलाद की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 
20 अक्टूबर- अगरतला, बेंगलुरू, चंडीगढ़, कोलकाता, शिमला में वाल्मिकी जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे।