CG BEMETARA:श्री शुक्ल मुनि जी म.सा आदि ठाणा 03 का बीजा में होली चातुर्मास का मंगल प्रवेश कल 15 मार्च को




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बीजा):बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत बीजा में इस वर्ष 2022 में जैन श्री संघ बीजा के तत्वाधान में होली चातुर्मास का आयोजन किया जा रहा है मंगल प्रवेश 15 मार्च दिन मंगलवार सुबह 7:30 बजे देवरबीजा से बीजा
बता दे की श्रमण संघ छत्तीसगढ़ प्रवर्तक लोकमान्य संत श्री रतन मुनी जी म.सा.के सुशिष्य परमपूज्य श्री शुक्ल मुनि जी म.सा.,परमपूज्य सौरव मूनी जी .सा.,परमपूज्य गौरव मुनी जी म.सा.आदि ठाणा का होली चातुर्मास का भव्य मंगल प्रवेश 15 से 18 मार्च कार्यक्रम विवरण
15 मार्च को देवरबीजा 7:30 को विहार जैन भवन बीजा के लिए ,रोज सुबह 6:30 को प्रार्थना ,धार्मिक साधना का आयोजन,प्रवचन सुबह 09 से 10 बजे तक ,15 से 17 तक महिला शिविर एवं प्रतियोगिता दोपहर 2:30 से 3:30 तक, 15 से 17 शाम को भाईयों के लिए नवकार एजुकेशन शिविर