CG:सहेली वेलफेयर फाउंडेशन नवागढ बेमेतरा जिले के द्वारा बालोद में 15 दिवसीय पैरा आर्ट शिविर का आयोजन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रशिक्षण शिविर 21/6/2022 से सहेली वेलफेयर फाउंडेशन नवागढ जिला बेमेतरा के अध्यक्ष शबिना खान एव पूरे टीम के द्वारा पैरा आर्ट के क्षेत्र में बस्तर जिले में एक नया आयाम स्थापित करने के बाद अब बालोद जिले में अपनी एक अलग पहचान के साथ अपना योगदान दे रही है, ताकि विशेषकर जरूरतमंद महिलाओं के पास रोजगार के लिए एक नया व अलग विकल्प उपलब्ध हो और वे आत्मनिर्भर हो सके, जिसके लिए टीम लगातार प्रयासरत है जो कि सभी के लिए गर्व व खुशी की बात है!!
अध्यक्ष शबिना खान के बताये की कलेक्टर बालोद ने निरीक्षण करने पहुंचे और पैरा आर्ट से बनने चित्र को देखकर प्रशांसा किये और सी मार्ट में रखने के निर्देश दिए और तत्काल सी मार्ट में रखा गया है