CG:स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की पहली सीढ़ी होती है - योगेश तिवारी...नालेज प्रोग्रेशिव स्कुल गुधेली में किसान नेता योगेश तिवारी रहे उपस्थित




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नालेज प्रोग्रेशिव स्कुल गुधेली में सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने धार्मिक व देश भक्ति के गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए योगेश तिवारी ने कहा कि स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की पहली सीढ़ी होती है। यहां विद्यार्थी न केवल शिक्षित होता है, बल्कि संस्कारवान भी बनता है । वार्षिक उत्सव स्नेह सम्मेलन न केवल स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का मंच है, बल्कि प्रतिभाशाली बच्चों के हुनर को निखारने का भी मंच है। विद्यार्थियों के लिए वार्षिक उत्सव का आयोजन गौरव का क्षण होता है। साल भर की गतिविधियों, शिक्षा, खेल, कला, संस्कृति सहित अन्य प्रतियोगिताओ में अच्छा प्रर्दशन करने का उत्सव है, इस दिन उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओ को सम्मानित भी करते है। छात्र-छात्राओं को लगन, ईमानदारी और निष्ठा के साथ भविष्य निर्माण में आगे बढ़ना चाहिए।
आयोजन में जनप्रतिनिधि,अभिभावक वी स्कूल स्टॉफ रहे उपस्थित
स्कुल के संचालक जितेन्द्र मिश्रा, भुनेश्वरी पोषण वर्मा जिला पंचायत सदस्य बेमेतरा राहुल टिकरिहा जिला पंचायत सदस्य बेमेतरा, कमल सिंह साहू जनपद सदस्य बेरला, हर्षलता वर्मा जनपद सदस्य पिरदा अवधेश पटेल जी समाधान महाविद्यालय डायरेक्टर निजी विद्यालय संघ जिला बेमेतरा, मानसिह वर्मा जी भूतपूर्व जनपद उपाध्यक्ष बेरला, रूखमणी ठाकुर जी सरपंच गुधेली, पुनीत वर्मा सरपंच कोहड़िया, करुणा वर्मा सरपंच बोरसी, दीपक वर्मा सरपंच भालेसार, यशोदा निषाद सरपंच कण्डरका, ललित साहू उपसरपंच गुधेली, विनयकुमार साहू ग्रामसभा अध्यक्ष गुधेली, डॉक्टर दिलेंद्र वर्मा समाज सेवी गुधेली, बद्री विशाल साहू, नेतराम परगनिहा भूतपूर्व सरपंच, डॉक्टर डीके वर्मा, गिरेंद्र परगनिहा, ओमप्रकाश वर्मा उपस्थित थे।