भूपेश है तो भरोसा है पर यह कैसा भरोसा है कि पानी को लेकर ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है - नवनीत चांद

भूपेश है तो भरोसा है पर यह कैसा भरोसा है कि पानी को लेकर ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है - नवनीत चांद
भूपेश है तो भरोसा है पर यह कैसा भरोसा है कि पानी को लेकर ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है - नवनीत चांद

बस्तर के गांव गांव से आए ग्रामीणों के साथ पेयजल की सुविधा को लेकर बस्तर के बेटे और मुक्ति मोर्चा व जनता  कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद बैठे पी एच ई जिला कार्यालय के समक्ष धरने पर

 पानी हमको देना होगा.. देना होगा के लगे नारे, नलकूप खनन हेतु साइड आवंटित ,नवनीत ने कहा ग्रामीणों के विश्वास की जीत हुई

भूपेश है तो भरोसा है पर यह कैसा भरोसा है कि पानी को लेकर ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है - नवनीत चांद

जगदलपुर । मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद के नेतृव में मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने ,बस्तर जिले के विभिन्न ब्लॉक के ग्रामीण को शुद्ध पेय जल न मिलने की शिकायत पर कार्यवाही एवं नए बोर उत्खन  की मांग को लेकर जिला पीएचई कार्यालय के सामने दिया धरना और पानी की मांग को लेकर इस कदर न्यायपूर्णआवाज को बुलंद किया कि पीएचई विभाग  ने 6 नग बोर खनन हेतु साइड आवंटित किया है ।

यह जानकारी देते हुए मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के नेताद्वय शभरत कश्यप, संतोष सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति ने कहा है कि उक्त मांगों को लेकर आज बस्तर जिले के विभिन्न गांव से आए ग्रामीणों के साथ मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेश के पदाधिकारी नवनीत चांद के नेतृत्व में पीएचई ऑफिस पहुंचे और पानी की मांग को लेकर वही धरना पर बैठ गए।   जहाँ पेयजल की जायज मांग को लेकर पानी हमको देना होगा, पानी हमको देना होगा पीएचई ऑफिस होश में आओ के नारे भी लगे पश्चात इस मांग को लेकर 6 नग नलकूप स्वीकृत कर कार्य संपन्न करने पत्र जारी किया गया।

इस दौरान मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के नेता  नवनीत चांद ने कहा है कि अमृत जल योजना कछुए की गति से चल रहा है पानी जैसी बुनियादी और जिंदगी के लिए जरूरी सुविधा के लिए बस्तर के ग्रामीण दर-दर भटक रहे हैं उन्होंने कहा कि बस्तर के क्षेत्रीय विधायक श्री रेख चंद जैन श्री लखेश्वर बघेल श्री राज मन बेंजाम कहते हैं कि भूपेश है तो भरोसा है पर यह कैसा भरोसा है कि पानी को लेकर ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है पर कुंभकरण की नींद से तो जागना होगा। श्री नवनीत ने कहा कि हम बस्तर के गांव गांव जन चौपाल कर रहे हैं और ग्रामीणों के साथ मिलकर  बस्तर की समस्याओं से लड़ रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगा।

इस दौरान... भरत कश्यप,संतोष सिंह,ओम मरकाम, आदि पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।