ब्रेकिंग न्यूज़: सांसद आदर्श ग्राम में स्मार्ट गांव कार्यालय का किया गया उदघाटन....गांव के विकास में अहम भूमिका निभाएगा स्मार्ट गांव कार्यालय...निखरेगी बच्चों की प्रतिभा....जानें क्या है स्मार्ट गांव कार्यालय...




27/मई/2021 दुर्ग :- सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में में स्मार्ट गांव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यह गांव के लिए एक रिसोर्ट सेंटर की तरह काम करेगा और गांव के विकास में अहम भूमिका निभाएगा । स्मार्ट गांव कार्यालय के माध्यम से गांव के विकास के लिए कार्या का संचालन किया जायेगा । गांव के युवाओं के डेवलपमेंट और करियर गाइडेंस के लिए प्रोग्रम लांच किए जाएंगे गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाएँ रखने के लिए योजना का संचालन किया जायेगा गांव में लघु उद्योग के प्रोग्रम आरंभ किए जाएंगे । गांव के बधों की क्रिएटिविटी एवं इनोवेटिव आईडियाज का उभारा जाएगा। इसका उद्घाटन सेवानिवृत्त संयुक्त आयुक्त विकास एवं स्मार्ट गांव के मुख्य सलाहकार बीके वर्मा सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर एवं स्मार्ट गांव के मुख्य समन्वयक बीएल गजपाल सरपंच दिलीप साहू उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू द्वारा किया गया । बीएल गजपाल ने वहां उपस्थित युवाओं को प्रेरित करने के लिए अपने जीवन के अहम हिस्सों को उजागर किया और किस तरह से लगातार परिश्रम और अनुशासन का पालन करके एक अच्छे पद प्राप्त किया जा सकता है उसका उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने स्मार्ट गांव डेवलपमेंट फाउंडेशन के योगेश साहू के परिश्रम और उनकी सफलता का उल्लेख भी किया की किस तरह एक छोटी से बस्ती से पढाई शुरू करते हुए आज आईआईटी मुंबई से अपनी पढाई पूरी कर रहें है।
रंगोली प्रतियोगता के विजेता लोगों को पुरुस्कार वितरण किया गया कार्यालय के उद्घाटन के दौरान तीन वर्गों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें सात से 10 वर्ष के समूह जिसका विषय फूल था में प्रथम हिमानी ठाकुर द्रितीय आयुष चंद्राकार तृतीय रेशमी गजपाल रही 11 से 14 आयु समूह में तारणी गजपाल ने प्रथम कल्पना ने द्रितीय एवं विधि चंद्राकार ने तृतीय स्थान अर्जित किया । 15 से 18 वर्ष के आयु समूह में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम निधि एवं यन्शु द्रितीय वेणु एवं टेशु एवं तृतीय स्थान जानकी ने प्राप्त किया इन्होंने ने अतिथियों से नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी सोनल चंद्राकार ने की इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच दिलीप कुमार साहू, उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू, रोहती चंद्राकार, विष्णु साहू, पंच प्रवीण कुमार यदु ,वीरेंद्र साहू,तुकाराम साहू,ललित पटेल,तकेश्वर पटेल,स्मार्ट गांव मैनेजर नितेश साहू,जय कुमार साहू,धनराज गजपाल,मोहन साहू,शीत कुमार,रेनू साहू, रेणुका साहू,मोना पटेल,पूजा पटेल,वैष्णवी देवांगन,भारती पटेल,दीपा साहू,चंचल साहू, महेंद्र पटेल,विनोद साहू प्रमुख रूप से रहें..!!