मेडिकल कॉलेज/अस्पताल जगदलपुर में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल का तीसरा दिन अब तक कोई सुध लेने वाला नही - आम आदमी पार्टी ने किया समर्थन




अगर सोमवार तक वेतन नही दिया गया तो आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन करेगी - तरुणा साबे बेदरकर
छत्तीसगढ़ / जगदलपुर । न्यूनतम वेतनमान और साप्ताहिक अवकाश की मांग लेकर मेडिकल कॉलेज/हॉस्पिटल जगदलपुर की महिला कर्मचारी पिछले 05 माह से आंदोलन रत हैं। जानकारी होकि उक्त महिला कर्मचारियों ने लगातार ज़िला कलेक्टर, सहित श्रम विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों तक पत्राचार, धरना प्रदर्शन और कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी किया।
बावजूद न्यूनतम वेतनमान का लाभ और साप्ताहिक अवकाश उन्हें आज तक प्राप्त नही हो पाया है। इस बीच पिछले एक वर्ष से वेतन दिए बगैर काम करवा रहे 20 से अधिक कर्मचारियों ने जब वेतन ना मिलने की शिकायत श्रम विभाग में किया तब द्वेषवश उन्हें कंपनी प्रबंधन द्वारा काम से निकाल देने के बाद लगभग 200 महिला कर्मचारी अब सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले गए हैं।आज हड़ताल का तीसरा दिन होने के बाबजूद भी अस्पताल प्रबंधन और ठेका कम्पनी को अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमरा जाने भी कोई फर्क नही पद रहा है मरीजों के हाइजीन के साथ खिलवाड़ करते हुए असंवेदनशील बने हुए हैं।
आम आदमी पार्टी ने महिला कर्मचारियों के इस हड़ताल का समर्थन किया है। धरना स्थल मेडिकल कॉलेज पर जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने साथ विधानसभा सोशल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन,उपाध्यक्ष फूलमती कुड़ियाम के साथ तीसरे दिन हड़ताल स्थल पर पहुँची। उन्होंने आंदोलनरत कर्मचारियों को न्याय पाने तक हर परिस्थिति में साथ निभाने का वादा किया है।साथ ही साथ जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने कहा कि सफाई कर्मचारी की कम्पनी द्वारा अगर सोमवार तक वेतन नही दिया जाता तो आम आदमी पार्टी इनके साथ मिल कर उग्र आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेगी ।और जिम्मेदार पदाधिकारियो,जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाएगी।