आज से ग्राम चिस्दा में शुरू हो रहा अखंड नवधा रामायण रखे गए कई आकर्षक इनाम क्षेत्र के ग्रामीण नौ दिनों तक सुनेंगे प्रभु श्री राम जी की कथा यहाँ दूर दूर से आते है मानस मंडली

आज से ग्राम चिस्दा में शुरू हो रहा अखंड नवधा रामायण रखे गए कई आकर्षक इनाम क्षेत्र के ग्रामीण नौ दिनों तक सुनेंगे प्रभु श्री राम जी की कथा यहाँ दूर दूर से आते है मानस मंडली
आज से ग्राम चिस्दा में शुरू हो रहा अखंड नवधा रामायण रखे गए कई आकर्षक इनाम क्षेत्र के ग्रामीण नौ दिनों तक सुनेंगे प्रभु श्री राम जी की कथा यहाँ दूर दूर से आते है मानस मंडली

बिलासपुर//ग्राम पंचायत चिस्दा में अखण्ड नवधा रामायण समारोह का आयोजन श्री राम मंदिर प्रांगण में आज से किया जा रहा है हिन्दू समाज के मानस प्रेमी अपना भगवान के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते नजर आएंगे आपको बताते चले कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की असीम कृपा से ग्राम चिस्दा में श्री अखण्ड नवधा रामायण समारोह का आयोजन किया जा रहा है।आप सभी ईष्ट मित्रों एवं गायन मंडली सहित पधारकर भगवान श्री रामचंद्र जी की अमृतमयी महिमा गाकर एवं प्रवचन कर हमें कृतार्थ करें
आपको ये भी बता दे की यहां गायन मंडलियों के लिए पुरस्कारों का भी प्रबंध किया गया है कई आकर्षक इनाम रखे गए है रिंक्कू पैकरा ने बताया कि इसकी तैयारी पुरी कर ली गई है यह अखंड नवधा रामायण नौ दिनों तक चलेगी सबसे अच्छी टोली का चयन कर प्रथम व अन्य इनाम का वितरण किया जायेगा चलिए आपको इनाम की राशी के विषय में बताते है 


प्रथम इनाम 7777 रूपए द्वितीय ग्राम पंचायत चिस्दा सरपंच के द्वारा

 द्वितीय इनाम 6666 रुपए बसंत सेन सहायक प्रबंधक द्वारा 

 तृतीय इनाम 4444 रूपए स्वर्गीय मनहरण सिंह पैकरा की स्मृति में रिंक्कू पैकरा द्वारा  

चतुर्थ इनाम 3333 रुपए हरिवंश पैकरा कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा

 पंचम इनाम 2222 रुपए दशरथ रजक के द्वारा