Skin Care Tips : पके-गले केले का चेहरे पर करें ऐसे इस्तेमाल, स्किन को बनाये बेहद खूबसूरत और बेदाग...

Skin Care Tips: Use ripe banana on the face like this, make the skin very beautiful and spotless... Skin Care Tips : पके-गले केले का चेहरे पर करें ऐसे इस्तेमाल, स्किन को बनाये बेहद खूबसूरत और बेदाग...

Skin Care Tips : पके-गले केले का चेहरे पर करें ऐसे इस्तेमाल, स्किन को बनाये बेहद खूबसूरत और बेदाग...
Skin Care Tips : पके-गले केले का चेहरे पर करें ऐसे इस्तेमाल, स्किन को बनाये बेहद खूबसूरत और बेदाग...

Banana Face Pack for Skin Care: 

 

नया भारत डेस्क : डेली डाइट में ज्यादातर लोग केला खाना पसंद करते हैं. बेशक केले का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. लेकिन स्किन केयर के लिए भी केले का इस्तेमाल बेस्ट नुस्खा साबित हो सकता है. बता दें कि केले के साथ कुछ नेचुरल चीजों को मिलाकर लगाने से आप त्वचा की कई परेशानियों से निजात पा सकते हैं.(Banana Face Pack for Skin Care)

पोटैशियम से भरपूर केले को विटामिन और जिंक का बेहतरीन स्रोत माना जाता है. ऐसे में केले का फेस पैक कई स्किन प्रॉब्लम्स से निजात दिलाने में मददगार हो सकता है. तो आइए जानते हैं स्किन केयर में केले का फेस पैस बनाने के तरीके और इसके कुछ फायदों के बारे में, जिसकी मदद से आप त्वचा को नेचुरली ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकते हैं.(Banana Face Pack for Skin Care)

केला, खीरा और पपीते का फेस मास्क

ऑयली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए केले, खीरे और पपीते का फेस मास्क लगाना काफी कारगर नुस्खा माना जाता है. इसे बनाने के लिए ½ केले को मैश कर लें. फिर इसमें ¼ खीरा और ¼ पपीता भी मैश करके डालें. सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. लगभग 15 मिनट तक सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. ऐसे में जहां केला त्वचा को पोषण देने का काम करता है. तो वहीं पपीता लगाने से त्वचा पर पिगमेंटेशन की परेशानी नहीं होती है.(Banana Face Pack for Skin Care)

केले और दही का फेस मास्क

केले और दही का फेस मास्क लगाकर आप त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स से निजात पा सकते हैं. इसे बनाने के लिए ½ केला मैश कर लें. फिर इसमें 2 चम्मच दही डालकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को फेस और नेक पर अप्लाई करें. कुछ देर सूखने के बाद सादे पानी से फेस वॉश कर लें.(Banana Face Pack for Skin Care)

केला और नीम का फेस मास्क

केले और नीम का फेस पैक बनाने के लिए ½ केले को मैश कर लें. फिर इसमें 1 चम्मच नीम का पाउडर या पेस्ट डालें. साथ ही 1 छोटा चम्मच हल्दी भी मिक्स कर लें. सभी चीजों को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. अब 20 मिनट बाद ताजे पानी से फेस वॉश कर लें. इससे चेहरे के कील-मुंहासे और दाग-धब्बे दूर होने लगेंगे.(Banana Face Pack for Skin Care)