CG:स्वामीआत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कुल नवागढ़ के बच्चों ने सिखा रोबोट बनाना




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवागढ़ के विद्यार्थियों को राज्य के प्रतिष्ठित संस्थान FSTI बिलासपुर से आए मॉडल ट्रेनर मुरली देवांगन एवम अभिनय देव वर्मा जी द्वारा बच्चों को वर्तमान परिदृश्य में मॉडल की उपयोगिता, अत्याधुनिक तकनीकों, तथा सावधानियों के बारे में बताया गया। यह विज्ञान कार्यशाला विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय दिनांक 13-15 दिसंबर तक चला इस प्रशिक्षण के दरमियान बच्चों ने पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति तथा एकाग्रता के साथ अपने स्वविवेक तथा रचनात्मक बुद्धि का प्रयोग करते हुए करीब से जाना और समझा। इस मॉडल प्रशिक्षण से लाभान्वित होते हुए विद्यालय के प्रशिक्षु बच्चों द्वारा मास्टर ट्रेनर एवम छात्र भी स्वयं के रचनात्मक ज्ञान का प्रयोग करते हुए प्रशिक्षण अवधि में ही चलित ह्यूमन फॉलोइंग मॉडल बनाए। बच्चों ने इस मॉडल का निर्माण सेंसर, एडनेमो आदि अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने स्मार्ट रुम के उपयोग को समझकर उसका भरपूर इस्तेमाल किए।संस्था प्राचार्या श्रीमती सरिता गुप्ता ने बच्चों के इस प्रकार रुचि को देखकर बच्चों की सराहना किए कि विद्यालय के बच्चें इतने कम समय में उत्कृष्ट कार्य किए। उन्होंने आगे बताया कि बच्चें अभी एक और मॉडल तैयार कर रहे है जो ऑटोमैटिक डस्ट बिन है, जो व्यक्ति के उसके सामने जाते ही खुलते है और बंद होते है।श्रीमती गुप्ता ने आगे कहा कि आज के बच्चें विज्ञान के प्रति काफी रुचि रखते है जरूरत है कि उनको केवल उस स्तर का वातावरण उपलब्ध कराया जाए, तो समाज को बेहतर परिणाम दे सकते है। ज्ञात हो कि संस्था प्राचार्या विगत समय से इस पर जुड़े हुए थे जिसका लाभ बच्चों को मिला।उन्होंने स्वयं की राशि व्यय करके इस मॉडल को मूर्त रूप दिया। इस कार्य में विद्यालय के शिक्षक यागवेंद्र डिसेना एवम राकेश का विशेष सहयोग रहा।