Apple iPhone12: फ्लिपकार्ट दे रहा है शानदार मौका! भारत में लॉन्च iPhone 12 को अब खरीदें मात्र 32 हजार में, जानिए पूरा ऑफर...

Apple iPhone 12: Flipkart is giving great opportunity! Now buy iPhone 12 launched in India for only 32 thousand, know the complete offer... Apple iPhone12: फ्लिपकार्ट दे रहा है शानदार मौका ! भारत में लॉन्च iPhone 12 को अब खरीदें मात्र 32 हजार में, जानिए पूरा ऑफर...

Apple iPhone12: फ्लिपकार्ट दे रहा है शानदार मौका! भारत में लॉन्च iPhone 12 को अब खरीदें मात्र 32 हजार में, जानिए पूरा ऑफर...
Apple iPhone12: फ्लिपकार्ट दे रहा है शानदार मौका! भारत में लॉन्च iPhone 12 को अब खरीदें मात्र 32 हजार में, जानिए पूरा ऑफर...

Apple iPhone 12 in Discount :

 

नया भारत डेस्क : फ्लिपकार्ट आपको 17,500 रुपए की छूट के साथ iPhone 12 दे रहा है. जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा. एप्पल आईफोन (Apple iPhone) खरीदने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है. अभी Apple iPhone 12 के 64GB वेरिएंट पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 12 के इस वेरिएंट की कीमत 59,900 है, लेकिन आप इसे अभी 17,500 रुपए की छूट के साथ खरीद सकते हैं. ये ऑफर आपको फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. यानी आप iPhone 12 को 33,499 रुपए में खरीद सकते हैं. (Apple iPhone 12 in Discount)

 Apple iPhone को एंड्रॉयड के मुकाबले ज्यादा सिक्योर माना जाता है, जिसमें आप बिना डर ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं. लेकिन iPhone इतना महंगा होता है कि आप लेने से पहले 100 बार सोचते हैं. ऐसे में घबराए नहीं…फ्लिपकार्ट आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आया है, जिसे आप कम कीमत में खरीद सकते हैं. कंपनी ने iPhone 12 की खरीद पर भारी डिस्काउंट दिया है. (Apple iPhone 12 in Discount)

इतना सस्ता खरीद सकते हैं iPhone 12 :

अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो आप iPhone 12 खरीद सकते हैं, जिसके फ्लैगशिप एंट्री लेवल स्मार्टफोन के 64GB वेरिएंट पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 12 के इस वेरिएंट की कीमत 59,900 है, लेकिन आप इसे 17,500 रुपए की छूट के साथ खरीद सकते हैं. (iPhone 12 on discount) ये ऑफर आपको फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. यानी आप iPhone 12 को 33,499 रुपए में खरीद सकते हैं. (Apple iPhone 12 in Discount)

कैसे उठाएं फायदा :

अगर आपके पास Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो नॉन EMI पर iPhone 12 को खरीदने पर आपको 1000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. (Sasta iPhone) इसके अलावा UPI के जरिए पेमेंट करने पर 500 रुपए की छूट मिल सकती है. (Apple iPhone 12 in Discount)

iPhone 12 के स्पेसिफिकेशंस :

साल 2020 में iPhone 12 की एंट्री हुई थी. इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दी गई है. फोन सुपर फास्ट A14 Bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन लेंस 12MP का है. साथ ही 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. (Apple iPhone 12 in Discount)