Whatsapp Multi Device: वॉट्सएप्प ला रहा जबरदस्त फीचर्स, एक से ज्यादा डिवाइसों में भी कर पाएंगे इस्तेमाल...

Whatsapp Multi Device: Whatsapp is bringing great features, you will be able to use it in more than one device... Whatsapp Multi Device: वॉट्सऐप ला रहा जबर्दस्त फीचर्स, एक से ज्यादा डिवाइसों में भी कर पाएंगे इस्तेमाल...

Whatsapp Multi Device: वॉट्सएप्प ला रहा जबरदस्त फीचर्स, एक से ज्यादा डिवाइसों में भी कर पाएंगे इस्तेमाल...
Whatsapp Multi Device: वॉट्सएप्प ला रहा जबरदस्त फीचर्स, एक से ज्यादा डिवाइसों में भी कर पाएंगे इस्तेमाल...

Whatsapp Multi Device:

 

ऐसे में जो लोग एक से ज्यादा डिवाइसों का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह बड़ा ही उपयोगी साबित होगा. इस मोड का नाम कोम्पेनियन मोड्स होगा, जिसकी मदद से यूजर्स सेकेंडरी डिवाइस तक एक लिंक शेयर कर सकेगा, भले ही उसमें इंटरनेट की कनेक्टिविटी न हो. हालांकि यह देखने में मल्टी डिवाइस फीचर्स की तरह लग सकता है, लेकिन ये वो नहीं है. दरअसल, मल्टी डिवाइस फीचर्स के तहत यूजर्स एक ही अकाउंट को दो डिवाइस में चला सकते हैं. लेकिन यह फीचर्स बगैर फीचर्स के भी चार अलग-अलग डिवाइस को कनेक्ट करने का फीचर देता है. (Whatsapp Multi Device)

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट्स वाबीटाइंफो के मुताबिक, यूजर्स आसानी से एक लिंक की मदद से अपने दूसरे मोबाइल को भी एक ही अकाउंट के वॉट्सऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. अभी तक एक ही मोबाइल में वॉट्सऐप अकाउंट को चलाया जा सकता है, दूसरे फोन में नहीं. जबकि टैब, लैपटॉप और डेस्कटॉप आदि में वॉट्सऐप को चलाया जा सकता है.(Whatsapp Multi Device)

कैसे करेगा काम

वेबसाइट्स वाबीटाइंफो द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, जब यूजर्स किसी सेकेंड मोबाइल में एक लिंक की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं. दरअसल, इसे सीधे शब्दों में समझें तो अगर आपके पास दो स्मार्टफोन हैं और आप एक ही सिम से दोनों फोन में वॉट्सऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो इसके लिए प्राइमरी डिवाइस से जनरेट लिंक को सेकेंड फोन तक भेजना होगा. (Whatsapp Multi Device)