PM Modi Net Worth: कितनी है PM मोदी की संपत्ति, कहां करते हैं सबसे ज्यादा निवेश, कितना देते है इनकम टैक्स,जानिए डिटेल्स....

PM Modi Net Worth: How much is PM Modi's wealth, where does he invest the most, how much income tax does he pay, know the details... PM Modi Net Worth: कितनी है PM मोदी की संपत्ति, कहां करते हैं सबसे ज्यादा निवेश, कितना देते है इनकम टैक्स,जानिए डिटेल्स....

PM Modi Net Worth: कितनी है PM मोदी की संपत्ति, कहां करते हैं सबसे ज्यादा निवेश, कितना देते है  इनकम टैक्स,जानिए डिटेल्स....
PM Modi Net Worth: कितनी है PM मोदी की संपत्ति, कहां करते हैं सबसे ज्यादा निवेश, कितना देते है इनकम टैक्स,जानिए डिटेल्स....

PM Modi Net Worth:

 

नया भारत डेस्क: अक्सर लोग अपने प्रधानमंत्री के बारे में ये जानना चाहते हैं कि उनके पास क्या-क्या है? कहां-कहां उनका घर है, कुल कितनी संपत्ति है, वो कहां निवेश करते हैं. बीते साल प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने इस बारे में पूरी जानकारी शेयर की थी. चलिए पहले बात कर लेते हैं देश के पीएम के मिलने वाली सैलरी की, तो बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री का वेतन करीब 20 लाख रुपये सालाना होता है. इस हिसाब से देखें तो PM Narendra Modi की प्रधानमंत्री के रूप में सैलरी प्रतिमाह लगभग 2 लाख रुपये के आसपास होती है. प्रधानमंत्री को मिलने वाले इस वेतन में बेसिक पे के अलावा डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत अन्य कई भत्ते शामिल होते हैं. 

मोदी जी ने मंगलवार को हलफनामा दाखिल कर दिया है। इसके तहत उनके पास कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये की है। लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से दावेदारी पेश कर रहे पीएम मोदी FD यानी फिक्सड डिपॉजिट जैसे निवेश में भरोसा रखते हैं। एफिडेविट से कई अहम बातें सामने आईं हैं। खास बात है कि पीएम के नाम कोई घर, कार या जमीन नहीं है। (PM Modi Net Worth)

PM मोदी के हलफनामे में क्या?

पीएम मोदी के हलफनामे के अनुसार, उनके पास 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा 52 हजार 920 रुपये कैश है। खास बात है कि पीएम मोदी की संपत्ति का अधिकांश हिस्सा FD के रूप में है। ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग पर जारी एफिडेविट से पता चलता है कि पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा 2 करोड़ 85 लाख रुपये SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में FD के रूप में निवेश किए हैं। उनके पास 52 हजार 920 रुपये कैश है। (PM Modi Net Worth)

इसके अलावा उनके पास 45 ग्राम की सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 2 लाख 67 हजार रुपये बताई जा रही है। पीएम मोदी के पास 9 लाख 12 हजार रुपये के राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र हैं। 

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी NSC सरकार के समर्थन वाली एक निश्चित आय योजना है, जिसका लाभ डाक घरों के जरिए लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में क्लियर टैक्स के हवाले से बताया गया है कि NSC हर साल 7.7 फीसदी का ब्याज दर देती है। इसके अलावा सेक्शन 80 सी के तहत भी इसमें फायदा मिलता है। NSC में लॉक इन पीरियड पांच सालों का होता है और निवेश एक हजार रुपये से शुरू किया जा सकता है। (PM Modi Net Worth)

कितना दिया इनकम टैक्स?

पीटीआई भाषा के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष में उन्होंने तीन लाख 33 हजार रुपये आयकर चुकाया है। चुनावी शपथपत्र में अचल संपत्ति के खाने में 'शून्य' लिखा है। आम तौर पर, जमीन और घर इस तरह की संपत्ति की श्रेणी में आते हैं। (PM Modi Net Worth)