Dance Ka Video: एक बुजुर्ग आंटी ने किया ऐसा मुर्गा डांस जिसे देख हिल गए गांव वाले, देखें उनका ये हाहाकारी वीडियो...
Dance Ka Video: An elderly aunt did such a cock dance that the villagers were shocked to see, watch this shocking video of her... Dance Ka Video: एक बुजुर्ग आंटी ने किया ऐसा मुर्गा डांस जिसे देख हिल गए गांव वाले, देखें उनका ये हाहाकारी वीडियो...




Aunty Ka Dance:
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर तरह-तरह के डांस वीडियो वायरल होते हैं. कोई नागिन डांस करके छा जाता है तो कोई मुर्गा डांस करने लगता है. इस दौरान लोगों के डांसिंग स्टेप्स अलग ही दुनिया के दिखाई पड़ते हैं. बच्चे तो बच्चे बुजुर्ग भी मौका मिलने पर डांस से झंड़े गाड़ देते हैं. अभी एक आंटी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसमें वो घर के बाहर मुर्गा डांस करती नजर आ रही हैं.
आंटी का मुर्गा डांस वायरल
इस वीडियो में आप देखेंगे कि गांव के किसी घर में कोई फंक्शन है. सारी महिलाएं आंगन में इकट्ठा होती है और डांस का प्रोग्राम रखा जाता है. इनमें से एक आंटी आगे बढ़ती है और डांस शुरू कर देती है. इस दौरान उनके डांस स्टेप्स देख किसी को समझ नहीं आता कि वो क्या कर रही हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि वो मुर्गा डांस कर रही हैं.
यहां देखिए चाची का मुर्गा डांस