बड़सरा स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में आज से नव दिवस श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा शुरू...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

बड़सरा स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में आज से नव दिवस श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा शुरू...
बड़सरा स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में आज से नव दिवस श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा शुरू...

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -  विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़सरा स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में नव दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आज 15 जनवरी 2023 दिन रविवार से शुरु होने जा रहा है इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत सुबह 10:00 बजे भब्य कलश यात्रा से होगी वही इस आयोजन का समापन 24 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को होगा ।
जिसकी तैयारियां समिति के सदस्यों ने पूरी  कर ली है वही बीते शुक्रवार से ही टेंट पंडाल लगने शुरु हो गये थे इस संबंध में समिति के अध्यक्ष रमाशंकर यादव ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन की रुपरेखा विगत माह दिसंबर से ही तय की गई थी लेकिन अपार्हित कारणों से इस आयोजन के तिथि मे बदलाव कर 15 जनवरी 2023 निर्धारित किया गया है । वही विशेष तैयारियां भी समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने शुरु कर दी है ।  प्रात: 10:00 बजे से भब्य कलश यात्रा के साथ ही संगीतमय श्री राम कथा शुरु हो जायेगी 

इस धार्मिक आयोजन की क्रमवार जानकारी देते हुऐ कथा प्रवक्ता पं. शुभम दुबे ने बताया कि इस संगीतमय श्री राम कथा के प्रथम दिवस 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को राम – सीता की भब्य झांकी के साथ कलश यात्रा निकलेगी तथा मंगलाचरण श्री राम नाम की महिमा का गुणगान होगा वही द्वितीय दिवस 16 जनवरी दिन सोमवार को सती चरित्र एवं शिव विवाह , तृतीय दिवस 17 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को श्री राम जन्मोत्सव चतुर्थ दिवस 18 जनवरी 2023 दिन बुधवार को बाललीला , अहिल्या उद्धार , जनकपुर दर्शन पंचम दिवस 19 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को पुष्प वाटिका प्रसंग धनुष भंग श्री राम विवाह उत्सव षष्ट दिवस 20 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को श्री राम वनवास केवट प्रसंग सप्तम दिवस 21 जनवरी 2023 दिन शनिवार को भरत चरित्र अष्टम दिवस 22 जनवरी 2023 दिन रविवार को सीता हरण शबरी प्रसंग नवम दिवस 23 जनवरी 2023 दिन सोमवार को पवनपुत्र हनुमान द्वारा माता सीता की खोज , रावण वध एवं श्री राम राज्याभिषेक वही 24 जनवरी 2023 को हवन भंडारा व विसर्जन यात्रा संपन्न होगा श्री राम कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने सभी जनमानस से इस धार्मिक आयोजन होने भब्य कलश यात्रा मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।