मुख्यमंत्री मकर संक्रांति के अवसर तात पानी महोत्सव में सामिल होकर .. किया एक हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्याय व लोकार्पण

मुख्यमंत्री मकर संक्रांति के अवसर  तात पानी महोत्सव में सामिल होकर .. किया  एक हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्याय व लोकार्पण
मुख्यमंत्री मकर संक्रांति के अवसर तात पानी महोत्सव में सामिल होकर .. किया एक हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्याय व लोकार्पण

बलरामपुर -  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने शनिवार को तातापानी महोत्सव के अवसर पर  करीब एक हजार तीन करोड़  रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया । 

 इसमे रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में 284 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 446 विकास कार्यों का लोकार्पण, सामरी विधानसभा क्षेत्र में 777 विकास कार्यों  का शिलान्यास तथा 16 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 46 विकास कार्यों का शिलान्यास व 138 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। 

इसके साथ ही   भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किये गये 20 घोषणाओं तथा 03 निर्देशों का शिलान्यास एवं सामरी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग के दो घोषणाओ के कार्यों का लोकार्पण किया।

वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तातापानी महोत्सव के सामूहिक विवाह में हुए शामिल होकर गृहस्थ जीवन मे प्रवेश करने वाले 501 नव विवाहित जोड़ो को दिया आशीर्वाद ।

तातापानी में मुख्यमंत्री की घोषणाएं ...
  कुसमी लावा जलाशय योजना 25 करोड़ लागत ।
 भूमका व्यपर्तन योजना 30 करोड़ की लागत की घोषणा ।
 कुसमी में व्यवहार न्यायालय की घोषणा। 
चांदो में सहकारी बैंक शुरू की घोषणा ।
 गौरलाटा को पर्यटन केंद्र के रूप विकसित करने की घोषणा ।
 नगर पंचायत कुसमी में गौरव पथ निर्माण ।
तातापानी महोत्सव को ट्रस्ट बनाने की घोषणा ।
बलरामपुर में गौरव पथ की घोषणा ।
 परसपाल से चलगली,  चलगली से भगवानपुर होते हुए मोरन,  जनक मोड़ से रामनगर तक सड़क निर्माण की घोषणा ।
 तातापानी को राम वनगमन परिपथ से जोड़ने की घोषणा ।

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए हितग्राही मूलक योजनाओं पर आधारित स्टाल्स का किया अवलोकन ।
कलश यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ।
 महिलाओं का सहर्ष अभिवादन किया स्वीकार ।
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने तातापानी प्रांगण में  शिव मंदिर प्रांगण में स्थित 12 जोतिर्लिंग का किया दर्शन ।

इस अवसर  पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव व सामरी विधायक  चिन्तामणि महाराज, सरगुज़ा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  व रामानुजगंज विधायक  वृहस्पत सिंह,  अपेक्स बैंक के संचालक  अजय बंसल, कलेक्टर  विजय दयाराम के, पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।