CG- IAS ट्रांसफर BIG ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... एक साथ इतने IAS अफसरों के तबादले…. जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें आदेश.....
Transfer 5 IAS officers General Administration Department Chhattisgarh Government
Transfer of 5 IAS officers, General Administration Department of Chhattisgarh Government
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने 5 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किये हैं। कार्तिकेय गोयल को संचालक पंचायत विभाग बनाया गया। अभिजीत सिंह को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के साथ-साथ संयुक्त सचिव गृह विभाग के अतिरिक्त जवाबदारी दी गई। चंद्रकांत वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण।मयंक चतुर्वेदी प्रबंध संचालक स्मार्ट सिटी रायपुर का अतिरिक्त प्रभार। देवेश कुमार ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला नारायणपुर बनाए गए।
एस. प्रकाश, भा.प्र.से. (2005). सचिव, परिवहन विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव ग्रामोद्योग विभाग तथा सचिव, संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कार्तिकेय गोयल, भा.प्र.से (2010). प्रबंध संचालक छ०ग० मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक पंचायत के पद पर पदस्थ किया गया है।
अभिजीत सिंह भा.प्र.से. (2012), प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव गृह विभाग तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक छ0ग0 मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव, गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
चन्द्रकांत वर्मा, भा.प्र.से. (2017) अतिरिक्त प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ किया गया है। चन्द्रकांत वर्मा द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।
मयंक चतुर्वेदी, भा.प्र.से. (2017). मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
देवेश कुमार ध्रुव भा.प्र.से. (2018) अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीजापुर जिला बीजापुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जिला नारायणपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

