CG- युवती समेत 3 डूबे BREAKING: पिकनिक मनाने गए थे.... पानी मे उतर गए.... डैम में 3 NGO कर्मचारी डूबे.... एक युवती और दो युवकों का मिला शव....
Chhattisgarh girl drowned picnic water 3 NGO workers drowned dam dead body girl two youths found




Chhattisgarh
Gariaband News: डैम में 3 NGO कर्मचारी डूब गए। एक युवती और दो युवकों का शव मिला। पिकनिक मनाने जलाशय में आए एनजीओ के तीन सदस्य जिसमे दो पुरूष और एक युवती जो गहरे पानी से अंजान जलाशय के पानी मे उतर गए और पानी ज्यादा होने के चलते तीनो उस जलाशय के पानी मे डूब गये। तीनों के शव बरामद कर लिया गया है। तीनों लोग एक NGO के कर्मचारी हैं और अपने साथियों के साथ रायपुर, धमतरी और कांकेर से पिकनिक मनाने के लिए कुकदा डैम पहुंचे थे।
पांडुका थाना क्षेत्र स्थित कुकदा डैम में रायपुर निवासी लक्ष्य वर्मा, धमतरी के मगरलोड निवासी रीता कुमारी (27) और कांकेर निवासी राकेश तेता अपने 8-10 साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए कुकदा डैम पहुंचे थे। यह सभी लोग एक NGO में काम करते हैं, लेकिन अलग-अलग जिलों से आए थे। इनमें से कुछ लोग नहाने के लिए डैम में उतरे थे। इसी दौरान राकेश, लक्ष्य और रीता गहरे पानी में फंस गए। तीनों को डूबता देख साथियों ने बचाने का प्रयास किया और शोर मचाया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और गोताखोरों की टीम तीनों की तलाश कर रही थी, तभी रीता मिल गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों युवकों का भी शव मिल चुका है। पुलिस ने बताया कि करीब डेढ़ बजे युवती का शव मिल गया था। वहीं देर शाम से पहले अन्य दोनों युवकों के शव मिल गए थे। तलाश करने के लिए नगर सेना की टीम के बाढ़ बचाव दल को बुलाया गया था।