CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई हिस्सों में अब मानसून की जोरदार बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बादल छाये रहेंगे और गरज चमक के साथ बारिश होगी।




रायपुर। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई हिस्सों में अब मानसून की जोरदार बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बादल छाये रहेंगे और गरज चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में मानसून का प्रभाव बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। लिहाजा रूक-रूककर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी, कई जगहों पर तेज गति के साथ हवाएं भी चलेगी।
मौसम विभाग ने बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर, रायगढ़, सूरजपुर, सरगुजा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
वहीं बलौदा बाजार, बलरामपुर, बेमेतरा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है। राजधानी रायपुर में भी बारिश के आसार हैं।