Chhattisgarh Lifting LIVE VIDEO: बैंक के सामने से 2.70 लाख की फिल्मी अंदाज में उठाईगिरी, पैसे गिरने का दिया लालच…फिर जो हुआ…पैसे उठाने पीछे गया था...तभी बदमाश गाड़ी की डिक्की से रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले...देखें VIDEO.....
दुर्ग जिला में बैंक के ठीक सामने से एक शख्स की बाइक की डिक्की से शातिर बदमाशों ने 2.70 लाख की उठाईगिरी कर फरार हो गये। Chhattisgarh Lifting LIVE VIDEO: 2.70 lakhs was lifted from the front of the bank in a filmy style,




Chhattisgarh Lifting LIVE VIDEO: 2.70 lakhs was lifted from the front of the bank in a filmy style
दुर्ग 1 नवंबर 2022। दुर्ग जिला में बैंक के ठीक सामने से एक शख्स की बाइक की डिक्की से शातिर बदमाशों ने 2.70 लाख की उठाईगिरी कर फरार हो गये। शातिर बदमाशों ने शख्स को झांसे में लेने के लिए पहले कुछ नोट गाड़ी के पास गिरा दिये, जैसे ही वह शख्स पैसे उठाने नीचे की तरफ झुका, तभी बदमाशों ने उसकी डिक्की से पैसा निकालकर फरार हो गये। इस घटना का विडियों सामने आने के बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने ऐसे शातिर गिरोह के बदमाशों के झांसे में आने से बचने की सलाह दी हैं।
देखे विडियो...
लाखों रूपये की उठाईगिरी की ये घटना गंज पारा में रहने वाले मो.नसीम के साथ घटित हुई हैं। बताया जा रहा हैं कि मो.नसीम आज दोपहर डेढ़ बजें के लगभग कोतवाली थाना क्षेत्र के निरंकारी फर्नीचर के पास स्थित स्टेट बैंक की शाखा में पहुंचे थे। यहां उन्होने चेक से 2 लाख 70 हजार रूपयें आहरण कर बाहर निकले। बैंक के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की में नोटो की गडडी रखने के बाद ही मौके पर मौजूद 2 शख्स कुछ दूरी पर नोट गिराकर उनके पास पहुंचे। उस शख्स ने मो.नसीम को पैसा गिरने की जानकारी दी।(Chhattisgarh Lifting LIVE VIDEO: 2.70 lakhs was lifted from the front of the bank in a filmy style)
इसके बाद मो.नसीम डिक्की में पैसा छोड़कर पैसा उठाने आगे बढ़ गये और तभी मौका पाकर दूसरा शख्स डिककी से कैश निकालकर फरार हो गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मेें रिकार्ड हो गयी। उधर घटना की जानकारी जैसे ही मो.नसीम को हुई उसे उठाईगिरी का शिकार होने का अहसास हुआ। उसने फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की पतासाजी कर रही हैं।(Chhattisgarh Lifting LIVE VIDEO: 2.70 lakhs was lifted from the front of the bank in a filmy style)