अरनपुर नक्सली हमला: 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद मामले में 7 नक्सली गिरफ्तार, IED ब्लास्ट में उड़ायी गयी थी पुलिस की गाड़ी.....
Aranpur Naxalite attack 10 jawans and driver martyred 7 Naxalites arrested




दन्तेवाड़ा। थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत आईईडी विस्फोट में अब तक कुल 07 माओवादी को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 26 अप्रैल 2023 दिनांक के लगभग 13ः20 बजे अरनपुर के आगे पेडका चौक के पास माओवादी द्वारा पुलिस वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त किया गया था जिसमें मौके पर ही दन्तेवाड़ा पुलिस के 10 सुरक्षाकर्मी एवं 01 वाहन चालक शहीद हो गये। उक्त अपराध पर थाना अरनपुर में अप0 क्र0 05/2023 धारा 147,148,149,307,302,427, 120 (बी), 25,27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विपअधि0, 13(1), 38(2), 39(2) वि0वि0क्रि0नि0अधि0, धारा 8 (1), (3), (5) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
मौके से प्राप्त परिस्थितिजन्य साक्ष्य तथा पूछताछ में प्राप्त जानकारी एवं विवेचना के अन्तर्गत अपराध धारा सबूत पाये जाने पर घटना में शामिल क्रमशः 1. बुधरा माड़वी पिता सन्नू माड़वी, निवासी पेड़का, 2. जितेन्द्र मुचाकी पिता बोदा राम मुचाकी, निवासी तनेली, 3. हिड़मा मड़काम पिता सोना मड़काम निवासी पेड़का, 4. हिड़मा माड़वी पिता स्व गुड्डी निवासी पेड़का उपरोक्त सरल क्रमांक 1,2 व 3 को 05.5.23 तथा सरल क्रमांक 04 को आज दिनांक 07.05.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया हैl
उपरोक्त चारों आरोपियों प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। इसके अतिरिक्त 03 नाबालिग का भी उक्त घटना में सम्मिलित पाये जाने पर उन्हें रिमाण्ड पर बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, सिद्धार्थ तिवारी द्वारा बताया गया कि घटना के संबंध में की गई पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसको लेकर विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के अनुसार प्रकरण के विवेचना की अग्रिम कार्यवाही को ध्यान में रखते हुये, आरोपियों द्वारा की गई खुलासा तथा प्रकरण की विवेचना की प्रगति के संबंध में आगामी कुछ दिनों पश्चात् ही सार्वजनिक की जावेगी, ताकि प्रकरण की विवेचना में एवं अन्य आरोपियों के धरपकड़ में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हों। क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही हैं।