CG- ENC की छुट्टी BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश... प्रमुख अभियंता को हटाया गया... खराब सड़क की गाज गिरी ईएनसी पर... लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नवीन पदस्थापना... देखें आदेश....
State Government Issued Order, chief engineer change, Chhattisgarh news




State Government Issued Order, chief engineer change, Chhattisgarh news
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग ने आदेश जारी किया है। राज्य शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। व्ही. के. भतपहरी, प्रभारी प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, छ०ग० को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से, अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर मंत्रालय, लोक निर्माण विभाग, महानदी भवन में पदस्थ किया गया है।
के.के. पीपरी, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र रायपुर को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रभारी प्रमुख अभियंता ( विभागाध्यक्ष ) लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है।
के. के. पीपरी के स्थान पर किसी अन्य अधिकारी की पदस्थापना किये जाने तक के. के. पीपरी, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र रायपुर के कार्यों को भी संपादित करेगें।
राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईएनसी वीके भतपहरी को हटा दिया है। खराब सड़कों की शिकायत के बाद एचओडी पर कार्रवाई की गई है। भतपहरी को मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया है।